नई दिल्ली, 20 फरवरी . भारत ट्रूकॉलर के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक बना हुआ है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कॉलर आइडेंटिफिकेशन ऐप की कुल शुद्ध बिक्री में देश की हिस्सेदारी 75.8 प्रतिशत रही है.
कंपनी ने भारत में ट्रूकॉलर फॉर बिजनेस, प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और विज्ञापनों के माध्यम से राजस्व प्रवाह में वृद्धि देखी. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में ट्रूकॉलर की कुल शुद्ध बिक्री में भारत की हिस्सेदारी 73.6 प्रतिशत रही.
एक्टिव यूजर्स की औसत संख्या (एमएयू) 36 मिलियन बढ़कर लगभग 374 मिलियन हो गई, जिसमें से 259 मिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स अकेले भारत में हैं. कंपनी ने कहा कि 2023 में भारत में मासिक एक्टिव यूजर्स में 20 मिलियन की वृद्धि हुई.
कंपनी के अनुसार, भारतीय बाजार में ट्रूकॉलर के एआई असिस्टेंट जैसे इनोवेटिव फीचर्स की शुरूआत से प्रेरित होकर, पिछले वर्ष की तुलना में भुगतान करने वाले यूजर्स में 19 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जिससे 2022 की चौथी तिमाही में विश्व स्तर पर सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
कंपनी ने कहा कि ग्राहक आधार में अब 2,500 से अधिक बड़ी कंपनियां शामिल हैं. ट्रूकॉलर ने हाल ही में भारतीय कंपनी यूनोइडो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया है, जो धोखाधड़ी का पता लगाने वाली सर्विस देती है.
कंपनी ने कहा, “2023 में लिए गए नए डेटा सुरक्षा कानून और नए नियामक ढांचे पर निर्णय के साथ, ट्रूकॉलर भारत में परिचालन का विस्तार करने के लिए तैयार है.”
–
एफजेड/एबीएम