चंडीगढ़, 19 फरवरी . पटियाला में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के घर के सामने प्रदर्शन कर रहे किसानों में से एक की सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
किसान की पहचान नरिंदरपाल सिंह (43) के रूप में हुई, जो पटियाला जिले का रहने वाला था. अपनी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान यह तीसरी ऐसी मौत है.
पहली मौत शंभू सीमा पर, जबकि दूसरी खनौरी सीमा पर हुई, ये दोनों स्थान पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित हैं.
17 फरवरी को नरिंदरपाल सिंह अपने साथियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचा था. रविवार की रात उसकी तबीयत खराब हुई तो उसने साथी किसानों से उसे वापस गांव ले जाने को कहा था.
–
एसजीके/