मुंबई, 19 फरवरी . निर्देशक मिलन लूथरिया अपनी पहली फिल्म ‘कच्चे धागे’ के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने अब तक की अपनी सिनेमा की यात्रा को याद किया.
यह फिल्म 19 फरवरी 1999 को रिलीज हुई थी. इसने अपनी कहानी और यादगार साउंडट्रैक के साथ दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया था. फिल्म में अजय देवगन और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में थे.
‘कच्चे धागे’ की यात्रा और फिल्म उद्योग में अपने सफर को याद करते हुए मिलन ने कहा, “अपनी इस अविश्वसनीय यात्रा में 25 साल पीछे देखते हुए मैं ‘कच्चे धागे’ के लिए मिले सभी के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं. मेरी फिल्मों को दुनिया भर के दर्शकों से प्यार मिला है.”
उन्होंने आगे कहा, “यह अविस्मरणीय अनुभवों से भरी एक असाधारण यात्रा रही है, और हमारे काम की निरंतर सराहना के लिए मैं बहुत आभारी हूं.”
निर्देशक ने ‘टैक्सी नंबर 9211’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ और ‘द डर्टी पिक्चर’ जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया है.
–
एमकेएस/एकेजे