फ़िलिस्तीन को राष्ट्र के रूप में मान्यता देना ही है क्षेत्रीय स्थिरता की कुंजी : फ़िलिस्तीनी राष्ट्रपति

रामल्लाह, 19 फरवरी . फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने कहा है कि संघर्ष को सुलझाने और क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए पूर्वी यरुशलम को अपनी राजधानी बनाकर एक फिलिस्तीनी राष्ट्र आवश्यक है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति के प्रवक्ता नबील अबू रूडीनेह का बयान रविवार को तब आया, जब इजरायली सरकार ने अन्य देशों द्वारा फिलिस्तीनी राष्ट्र की किसी भी एकतरफा मान्यता को सर्वसम्मति से खारिज कर दिया.

अबू रूडीनेह ने आगमी चुनौतियों की चेतावनी देते हुए कहा कि फिलिस्तीन इजरायल के चरमपंथी और अड़ियल रवैए के खिलाफ है.

उन्होंने इजरायली हमलों को रोकने के लिए अधिक अरब और अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई का आग्रह किया और कहा कि फिलिस्तीनियों,र गाजा, वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में उनके पवित्र स्थलों पर इजरायली हमलाें सेे इलाके में शांति व सुरक्षा नहीं स्थापित होगी.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि इस स्तर पर फिलिस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देना “आतंकवाद के लिए पुरस्कार” होगा और स्थायी शांति समझौते की संभावना को कमजोर कर देगा.

फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा फिलिस्तीनी राष्ट्र की मान्यता के लिए नेतन्याहू की मंजूरी या अनुमति की आवश्यकता नहीं है.

इसमें कहा गया है कि सभी देश बिना किसी कानूनी या राजनीतिक बाधा के फिलिस्तीन राष्ट्र को मान्यता दे सकते हैं.

/