दिल्ली में जेएलएन स्टेडियम के पास अस्थायी ढांचा गिरने से 29 लोग घायल (लीड-2)

नई दिल्ली, 17 फरवरी . दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम में शादी समारोह के लिए बनाया जा रहा एक अस्थायी ढांचा शनिवार सुबह गिर गया. जिसके नीचे दबकर 29 लोग घायल हो गए.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह 11:21 बजे जेएलएन स्टेडियम में एक अस्थायी ढांचा के ढहने के बारे में जानकारी मिली थी.

गर्ग ने कहा कि स्टेडियम में गेट नंबर-2 पर एक अस्थायी ढांचा ढह गया था. तीन फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया था.

दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि जेएलएन स्टेडियम के गेट नंबर 2 पर शादी के लिए तैयार किया जा रहा एक पंडाल गिर गया था. घटना के संबंध में सुबह करीब 11:15 बजे जानकारी मिली.

डीसीपी ने कहा कि कुल 29 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 18 को इलाज के लिए एम्स और 11 को सफदरजंग अस्पताल भेजा गया. फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अन्य बचाव प्रयासों के लिए पुलिस, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी और एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं.

एफजेड/एबीएम