चंदौली, 16 फरवरी . कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुक्रवार को बिहार बॉर्डर के पास उत्तर प्रदेश के चंदौली पहुंची. यहां के सैयदराजा में स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया.
इससे पहले बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का ध्वज उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को सौंपा.
बिहार-यूपी के नौबतपुर बॉर्डर से राहुल गांधी ने खुली लाल जीप से चंदौली जिले में प्रवेश किया. उन्होंने कहा कि देश में जो नफरत और हिंसा फैल रही है, उसका कारण अन्याय है. किसान युवाओं के साथ सामाजिक और आर्थिक अन्याय हो रहा है. इससे नफरत और हिंसा फैल रही है. पाकिस्तान पर बोलेंगे पर महंगाई, बेरोजगारी पर नहीं बोलेंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि हमने इस यात्रा में भारत जोड़ो के साथ न्याय को जोड़ा. किसान, गरीब, बेरोजगार के खिलाफ काम हो रहा है. गरीब की जमीन छीनी जा रही है, लेकिन टीवी में कुछ नहीं दिखाई देता. राम मंदिर के कार्यक्रम में पीएम के अलावा क्या आपको गरीब किसान दिखा? आदिवासी प्रेसिडेंट दिखे? राष्ट्रपति के लिए जगह नहीं थी.
उन्होंने कहा कि इस यात्रा में न्याय शब्द हमने इसलिए जोड़ा है क्योंकि हम आपके साथ न्याय की बात करना चाहते हैं. देश को जोड़ने की बात करना चाहते हैं और एकता की बात करना चाहते हैं. हमारा लक्ष्य है कि जो अन्याय हो रहा है, उसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन और देश की जनता एक साथ खड़ी हो जाए.
–
विकेटी/एबीएम