नई दिल्ली, 16 फरवरी . ‘बॉब मार्ले: वन लव’ के निर्देशक रेनाल्डो मार्कस ग्रीन ने लीजेंडरी जमैका म्यूजिशियन के बारे में बात की और कहा है कि रेगे सिंगर का उद्देश्य अपने म्यूजिक को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ साझा करना था.
मार्ले के बारे में याद करते हुए, ग्रीन ने कहा, ”उनका उद्देश्य अपने म्यूजिक को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ साझा करना था, जो इसे सुन सकें. बॉब की असामयिक मृत्यु के बाद उनके फैंस उन्हें काफी याद कर रहे है. लेकिन दुनिया के अधिकांश लोग उनके असली संघर्ष को नहीं जानते हैं. यह कहानी उन बच्चों के लिए है जो बॉब या उनके म्यूजिक को नहीं जानते. यह फैंस की नई पीढ़ी के लिए है.”
निर्देशक ने रीटा मार्ले पर भी प्रकाश डाला, जिन्हें अल्फ़ारिटा कॉन्स्टेंटिया मार्ले के नाम से भी जाना जाता है, जो न केवल बॉब की पत्नी थीं, बल्कि उनके बैंड की सदस्य भी थीं और बाद में एक उद्यमी की भूमिका निभाई.
ग्रीन का मानना है कि उनकी फिल्म में रीटा की भूमिका वैसी ही है जैसी उन्होंने बॉब के जीवन में एक मार्गदर्शक के रूप में निभाई थी.
निर्देशक ने कहा, ”वह बॉब की यात्रा की रीढ़ हैं. उन्होंने उस व्यक्ति के प्रति गहरी प्रतिबद्धता जताई जो आज भी जीवित है, जिसमें यह फिल्म भी शामिल है, यही वजह है कि वह इसकी निर्माता हैं.’
‘बॉब मार्ले: वन लव’ 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
–
पीके/एकेजे