चंडीगढ़, 15 फरवरी . अंतर्राज्यीय सीमाओं पर हरियाणा पुलिस द्वारा किसानों के खिलाफ क्रूर कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए पंजाब के जल संसाधन मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा ने गुरुवार को कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार की “लोकतंत्र विरोधी” और “तानाशाही” मानसिकता को एक बार फिर उजागर कर दिया है.
मंत्री ने कहा कि किसान इस देश की रीढ़ हैं. उनके साथ गरिमापूर्ण व्यवहार होना चाहिए. वैसे भी केंद्र सरकार किसानों के वादों को पूरा करने में विफल रही है.
उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति में गिरावट पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यों से किसानों के मन में डर का पता चलता है.
मीडिया में घायल किसानों की तस्वीरें जारी करते हुए जौरामाजरा ने किसानों के खिलाफ आंसूगैस और पेलेट गन के इस्तेमाल, सड़कों पर बैरिकेडिंग करने और राष्ट्रीय राजधानी को किलेबंदी करने की निंदा की और कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दिए गए आश्वासनों को पूरा किए बिना तनाव बढ़ाना खेदजनक है.
किसानों के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार के समर्थन को दोहराते हुए मंत्री ने नरेंद्र मोदी सरकार पर अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में विफल रहने के बाद किसानों पर अत्याचार करने का प्रयास करने पर अफसोस जताया.
भाजपा के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने किसानों को उनके शांतिपूर्ण मार्च से रोकने के लिए पुलिस के इस्तेमाल की निंदा की और इसे “अपमानजनक और अलोकतांत्रिक कृत्य” बताया.
उन्होंने केंद्र सरकार से किसानों की चिंताएं तुरंत दूर करने, वादा किए गए सुधारों को लागू करने और देश की खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण समृद्धि के लिए उनकी भलाई को प्राथमिकता देने का आग्रह किया.
–
एसएचके/एसजीके