हवाई कनेक्टिविटी के साथ उत्तर प्रदेश को देश-दुनिया का नंबर-1 पर्यटन केंद्र बनाएंगे : जयवीर सिंह (आईएएनएस इंटरव्यू)

नई दिल्ली, 15 फरवरी . उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ 2.0 सरकार में धार्मिक पर्यटन स्थलों के विकास पर खासा जोर दिया गया है. इस मुद्दे पर की तरफ से यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से खास बातचीत की गई, जिसमें उन्होंने कई सारे सवालों का बड़ी सफाई से जवाब दिया.

जयवीर सिंह ने कहा कि हम आने वाले समय में प्रदेश के जितने भी धाम हैं, उन्हें विकसित करके पर्यटकों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे. ऐसा करने के पीछे सरकार का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को दुनिया का सबसे आकर्षक धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनाना है, जिसकी दिशा में हमने कदम बढ़ा दिए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि पर्यटन विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कटिबद्ध है. जयवीर सिंह के अनुसार 2022 के आंकड़ों की मानें तो सबसे ज्यादा पर्यटकों को उत्तर प्रदेश ने आकर्षित किया है.

राम मंदिर निर्माण में घोटाले के आरोपों वाले सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में सरकार का एक भी पैसा नहीं लगा और आपको बता दूं कि लोगों के श्रद्धा भाव से राम मंदिर ट्रस्ट में देश-दुनिया से इतना पैसा आ रहा है कि उसका ब्याज भी खर्च नहीं हो पा रहा है.

जयवीर सिंह ने आगे कहा कि हम सनातन संस्कृति को मजबूत करने के लिए रामराज्य की परिकल्पना के आधार के साथ आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे में किसी का हक़ नहीं मारा जायेगा और किसी का तुष्टिकरण भी नहीं होने दिया जायेगा.

उन्होंने आगे कहा कि राम स्थापित हो गए हैं, काशी में हमारे नन्दी जी ने जरा सा सिर हिलाया तो व्यास जी की गद्दी शुरू हो गयी. अब हमारे नटखट कृष्ण जी कहां मानने वाले हैं.

जयवीर सिंह ने आगे कहा कि इस बार हम यूपी में पूरी 80 और देश में 400 पार लोकसभा सीट जीतेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मैनपुरी इस समय चमक रहा है, दमक रहा है, विकास के इसी मॉडल के लिए यूपी सरकार कटिबद्ध है. आने वाले समय में नैमिषारण्य हो, चित्रकुट धाम हो, मथुरा, वृंदावन हो, बटेश्वर धाम, मां पाटेश्वरी देवी मंदिर हो, इसको विकसित करके इनको रोड और एयर कनेक्टिविटी देकर प्रदेश को दुनिया का नंबर वन आध्यात्मिक और धार्मिक पर्यटन केंद्र बनाना है.

बता दें कि योगी सरकार 2.0 में प्रदेश के 300 से ज्यादा मंदिरों के रख-रखाव, सौंदर्यीकरण, नवीकरण के लिए 150 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च किए गए हैं. योगी सरकार की कोशिश संस्कृति को सहेजने और पर्यटन को बढ़ावा देने की है, जिसके तहत यह काम किया गया है.

सरकार की तरफ से इन 300 के करीब मंदिरों के नवीकरण के लिए 50 लाख से 2 करोड़ रुपए तक की राशि आवंटित की गई है. जबकि, बड़े मंदिरों के लिए इससे भी ज्यादा राशि का आवंटन किया गया है. इनमें से कई मंदिर ऐसे हैं, जो सदियों पुराने हैं और पिछली सरकारों की अनदेखी और मरम्मत के अभाव में बदहाल हो गए हैं.

इन मंदिरों के अस्तित्व और वैभव को बचाने के लिए यूपी की योगी सरकार की तरफ से यह प्रयास किया जा रहा है. इन मंदिरों की पुरानी संरचना को फिर से तैयार करने के साथ इसके भीतर के काम और चारदीवारी के निर्माण का भी काम कराया जा रहा है.

जीकेटी/एबीएम