बिहार : भाजपा नेता नंद किशोर यादव सर्वसम्मति से बने विधानसभा अध्यक्ष

पटना, 15 फरवरी . भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव को गुरुवार को सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया. यादव के अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव उन्हें उनके आसन तक लेकर आए और कुर्सी पर बैठाया. इस दौरान सदन जय श्री राम के नारे से गूंज गया. भाजपा के सदस्यों ने जय श्री राम के नारे लगाए.

यादव के विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने उन्हें बधाई और शुभकामना दी. नीतीश कुमार ने बधाई देते हुए कहा, “आप अध्यक्ष बने हैं, हम आप को बधाई देते हैं और जो पहले थे उनको भी बधाई देता हूं. आप पक्ष एवं विपक्ष की बातों को सुन कर सब का ध्यान दीजिएगा.”

उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों ने भी समर्थन दिया है, हम विपक्ष का भी समर्थन करते है. आप अनुभवी व्यक्ति हैं, उम्मीद है अच्छा काम कीजिएगा. यादव के अध्यक्ष चुने जाने पर तेजस्वी ने उनके पैर छुए और आशीर्वाद लिया. तेजस्वी ने कहा कि मैं अपनी पार्टी तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की तरफ से नए अध्यक्ष को शुभकामनाएं देता हूं. आप पक्ष एवं विपक्ष की बात सुनेंगे और नियम के साथ काम करेंगे.

उन्होंने उम्मीद जताया कि आप निष्पक्ष रूप से फैसला लेंगे. अध्यक्ष चुने जाने पर यादव ने सबका आभार जताया. पटना साहिब के विधायक नंद किशोर यादव भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री भी रह चुके है.

एमएनपी/