सैफ अंडर-16 महिला चैम्पियनशिप के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों का ऐलान

नई दिल्ली, 12 फरवरी . भारत की अंडर-16 महिला टीम की नई मुख्य कोच बिबी थॉमस मुत्ताथ ने 1 से 10 मार्च तक नेपाल के ललितपुर में होने वाली सैफ अंडर-16 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है.

चयन ट्रायल में चुने जाने के बाद अंडर-16 लड़कियां गोवा में प्रशिक्षण ले रही हैं, और 27 फरवरी को नेपाल के लिए प्रस्थान करेंगी.

कोचिंग स्टाफ में मुख्य कोच बिबी थॉमस मुत्ताथ शामिल हैं, जो पिछले साल नेपाल में सैफ अंडर-19 चैम्पियनशिप जीत में भारत के सहायक कोच थे. निवेथा रामदास सहायक कोच हैं और जसमीत सिंह गोलकीपर कोच हैं.

सैफ अंडर-16 महिला चैम्पियनशिप के लिए 30 संभावितों की सूची :

गोलकीपर : कोन्जेंगबाम तम्फसाना देवी, मुन्नी, रूबीना, सूरजमुनि कुमारी, थमीना फातिमा.

डिफेंडर : अमृता घोष, अंजलि पटेल, बोनिफिला शुल्लई, दिव्या, एलिजाबेद लाकड़ा, गौरी, रूपाश्री मुंडा, सारंगथेम अलीना देवी, टिया ज़मोरा फर्नांडीस.

मिडफील्डर : अनीता डुंगडुंग, अनुष्का कुमारी, अनविता रघुरामन, एच याशिका, रियाना लिज़ जैकब, ऋतु बड़ाईक, श्वेता रानी, थंडामोनी बास्की, टोनंबम तानिया देवी.

फॉरवर्ड : आंचल सिंह, गुरलीन कौर, गुरनाज कौर, लोंगजाम नीरा चानू, नेहा साजी, पर्ल फर्नांडिस, संध्या.

सैफ अंडर-16 महिला चैम्पियनशिप में भारत का शेड्यूल :-

1 मार्च, 14:45 भारतीय समयानुसार, भूटान बनाम भारत

5 मार्च, 14:45 भारतीय समयानुसार बांग्लादेश बनाम भारत

7 मार्च, 14:45 भारतीय समयानुसार, भारत बनाम नेपाल

मार्च 10, 14:45 भारतीय समयानुसार, फ़ाइनल (राउंड-रॉबिन चरण से शीर्ष दो टीमें)

सभी मैच ललितपुर के च्यासल स्टेडियम में खेले जाएंगे.

एएमजे/एबीएम