संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान की स्थायी सीट इस्लामिक अमीरात को दी जानी चाहिए: वरिष्ठ अधिकारी

काबुल, 11 फरवरी | अफगानिस्तान के राजनीतिक मामलों के उपप्रधानमंत्री मावलवी अब्दुल कबीर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान की स्थायी सीट इस्लामिक अमीरात को दी जानी चाहिए. मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कबीर ने शनिवार को अफगानिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि रोजा ओटुनबायेवा के साथ एक बैठक में यह टिप्पणी करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को वर्तमान सरकार को मान्यता देनी चाहिए, मान्यता के लिए सभी शर्तें पूरी की गई हैं.

वरिष्ठ अधिकारी ने इस्लामिक अमीरात और सरकारी अधिकारियों पर प्रतिबंधों को भी अनुचित बताया और इस बात पर जोर दिया कि इस कदम से दुनिया के साथ उसकी बातचीत प्रभावित होगी.

/