जम्मू-कश्मीर के सोपोर में विस्फोटक बरामद

श्रीनगर, 8 फरवरी . जम्मू-कश्मीर के सोपोर शहर में गुरुवार को भारतीय सुरक्षा बलों ने विस्फोटक बरामद किया है.

पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने सोपोर में क्रैकन-शिवेन कॉलोनी में एक घर से विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद किया.

इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज (आईईडी) के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को पुलिस ने एक अभियान के दौरान जब्त किया.

गुरुवार सुबह करीब 8 बजे टारजू थाने की पुलिस, 52 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ ने पुलिस स्टेशन सोपोर की एफआईआर संख्या 307/2023 के संबंध में क्रैकनशिवेन गांव में एक ऑपरेशन शुरू किया था.

तलाशी के दौरान, राशिद नजर के आवास पर विस्फोटक सामग्री, आईईडी, एक मैगजीन के साथ एक जंग लगी पिस्तौल और एसएलआर/एके47/पिस्तौल का गोला-बारूद पाया गया. राशिद सोपोर के मृत आतंकवादी कैयूम नजर का भाई है.

राशिद नजर को हिरासत में लिया गया है. यह बरामदगी शहर में सुरक्षा बनाए रखने और संभावित खतरों को रोकने के पुलिस के प्रयासों को रेखांकित करती है.

एफजेड/एबीएम