दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री, तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंढक

नई दिल्ली, 8 फरवरी . मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिन में तेज हवाएं चलने की भी संभावनाएं हैं.

वहीं, पूरे शहर में हवा की गुणवत्ता मध्यम स्तर या उससे नीचे रह सकती है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आनंद विहार इलाके में सुबह 9 बजे पीएम2.5 का स्तर ‘मध्यम’ श्रेणी में 158 दर्ज किया गया और पीएम10 160 पर पहुंच गया.

बता दें कि अगर वायु गुणवत्ता सूचकांक शून्य से 50 के बीच रहता है, तो इसे अच्छा माना जाता है. इसके अलावा अगर यह सूचकांक 51 से 100 के बीच रहता है, तो इसे संतुष्टिजनक कहा जाता है. वहीं, 101 से 200 के बीच रहने पर इसे मध्य श्रेणी का माना जाता है. अगर यह सूचकांक 201 से 300 के बीच चला जाता है, तो इसे खराब माना जाता है. इसके अलावा अगर यह 301 से 400 के बीच चला जाता है, तो इसे बहुत खराब और अगर यह 401 से 500 के बीच रहता है, तो इसे गंभीर श्रेणी में दर्ज किया जाता है.

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम2.5 का स्तर 98 या संतोषजनक और पीएम10 का स्तर 112, मध्यम स्तर पर दर्ज किया गया.

एसएचके/