चेन्नई, 7 फरवरी . तमिलनाडु के उधगमंडलम (ऊटी) में बुधवार को निर्माण स्थल के पास एक इमारत गिरने से उसके मलबे में 15 मजदूर फंस गए, जिसमें से सात को बचा लिया गया है.
बाकी आठ मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. तमिलनाडु अग्निशमन और बचाव सेवाओं के साथ स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इमारत उधगमंडलम में गांधी नगर के लवडेल में स्थित है.
साइट पर निर्माण श्रमिकों ने पत्रकारों को बताया कि वे एक लटकती चट्टान के नीचे एक रिटेनिंग दीवार का निर्माण कर रहे थे, जो निर्माण स्थल से लगभग 25 फीट ऊपर थी.
बचावकर्मियों के अनुसार, चट्टान पर एक सार्वजनिक शौचालय का ढांचा, चट्टान के एक हिस्से के साथ श्रमिकों के ऊपर ढह गया. दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है. महिलाओं समेत अंदर फंसे बाकी श्रमिकों को बचाने के लिए अर्थ मूवर्स और क्रेन को सेवा में लगाया गया है.
–
एफजेड/एबीएम