सीएम पुष्कर धामी ने 188.90 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं तथा आपदा प्रबंधन कार्यों की स्वीकृतियों का किया अनुमोदन

देहरादून, 28 नवंबर . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की महत्वपूर्ण विकास योजनाओं तथा आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों के लिए 188.90 करोड़ रुपए की लागत की स्वीकृतियां प्रदान की हैं.

Chief Minister द्वारा राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र नैनीताल स्थित गर्जिया (घुघुतीधार)-बेतालघाट-खैरना-ओड़ाखान-भटेलिया-मुक्तेश्वर मोटर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-62) के किमी 1 से 30 तक मार्ग के पुननिर्माण कार्य हेतु 997.611 लाख रुपए, जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र विकासनगर में नवाबगढ़ पुल नं.-1 से खादर तक मोटर मार्ग का पुनः निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किए जाने हेतु 312.55 लाख रुपए की योजना के साथ ही कुम्भ मेला 2027 के अन्तर्गत हरिद्वार में हरकीपैड़ी से ललतारो सेतु तक गलियों का सुधारीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 925.94 लाख रुपए की योजना स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है.

Chief Minister धामी के द्वारा जनपद उधमसिंहनगर की किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगला-किच्छा मोटर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-44) के किमी 12.6 से और किमी 15 से 17.942 तक के हिस्से को दो लेन से चार लेन में बदलने की योजना के लिए 8063.13 लाख रुपए की लागत की योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई है.

Chief Minister द्वारा नगर निगम रूद्रपुर के अन्तर्गत स्मार्ट वैंडिंग जोन के निर्माण कार्य हेतु 255 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त किए जाने के साथ ही स्वच्छ India मिशन 2.0 के अन्तर्गत एसएचपीसी द्वारा संस्तुत 07 नगर निकायों में कार्यों हेतु 408.94 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त किए जाने और शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत 11 नगर निकायों में पार्कों के सौंदर्यीकरण हेतु 597.10 लाख की धनराशि स्वीकृत किए जाने हेतु भी अनुमोदन प्रदान किया गया है.

Chief Minister द्वारा राज्य आपदा मोचन निधि से विभिन्न जनपदों को 73.30 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त किए जाने की भी स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके तहत जनपद चमोली को पुनर्प्राप्ति एवं पुनर्निर्माण मद में 5 करोड़ और राहत एवं बचाव मद में 3 करोड़ रुपए की धनराशि दी गई है. इसी तरह जनपद नैनीताल को पुनर्प्राप्ति एवं पुनर्निर्माण मद में 25 करोड़ रुपए के साथ ही जनपद उत्तरकाशी को पुनर्प्राप्ति एवं पुनर्निर्माण में 30 करोड़ रुपए और राहत एवं बचाव मद में 8 करोड़ रुपए की धनराशि दी गई है. जनपद चंपावत के लिए भी राहत एवं बचाव मद में 2.30 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है.

डीकेपी/