![]()
New Delhi, 28 नवंबर . वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Friday को कहा कि जीडीपी के आंकड़े India की मजबूत आर्थिक प्रगति और अर्थव्यवस्था की गति को दिखाते हैं.
social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’पर वित्त मंत्री की ओर से की गई पोस्ट में कहा गया, “वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर अवधि) में 8.2 प्रतिशत की रियल जीडीपी वृद्धि दर के साथ India दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है.”
इससे वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर अवधि) में विकास दर 8 प्रतिशत की हो गई है.
वित्त मंत्री ने पोस्ट में आगे लिखा कि यह वृद्धि निरंतर राजकोषीय समेकन, लक्षित सार्वजनिक निवेश और विभिन्न सुधारों से प्रेरित है, जिनसे उत्पादकता में वृद्धि हुई है और व्यापार करने में आसानी हुई है.
अभी भी कई हाई-फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स निरंतर आर्थिक गति और व्यापक उपभोग वृद्धि की ओर इशारा करते हैं.
वित्त मंत्री के मुताबिक, Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व वाली एनडीए Government इस विकास गति को बनाए रखने और लंबे अवधि की आर्थिक ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था ने वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर अवधि) में 8.2 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर हासिल की है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की विकास दर 5.6 प्रतिशत से काफी अधिक है.
मंत्रालय ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में देश की नॉमिनल जीडीपी में 8.7 प्रतिशत की दर से इजाफा हुआ है.
Government की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रियल जीडीपी वृद्धि दर के आठ प्रतिशत से ऊपर निकलने की वजह द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्र का मजबूत प्रदर्शन था.
वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में द्वितीयक क्षेत्र की वृद्धि दर 8.1 प्रतिशत और तृतीयक क्षेत्र की वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रही है. इसमें शामिल मैन्युफैक्चरिंग की वृद्धि दर 9.1 प्रतिशत और कंस्ट्रक्शन की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रही है.
तृतीयक क्षेत्र में फाइनेंशियल, रियल एस्टेट और प्रोफेशनल सर्विसेज में 10.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
–
एबीएस/