छत्तीसगढ़: सुकमा में 25 लाख इनामी चैतू समेत 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर

जगदलपुर, 28 नवंबर . छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में लंबे समय से सक्रिय 25 लाख रुपए के इनामी Naxalite चैतू उर्फ श्याम दादा ने Friday को Police के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

चैतू दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य था और उसके ऊपर 25 लाख रुपए का इनाम था. उसके साथ 9 अन्य माओवादियों ने भी हथियार डाल दिए. इन सभी पर कुल 65 लाख रुपए का इनाम घोषित था.

चैतू को 2013 के झीरम घाटी Naxalite हमले का मुख्य मास्टरमाइंड माना जाता है. उस हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई बड़े नेता मारे गए थे. लंबे समय तक वह दरभा डिवीजन का प्रभारी भी रहा. आत्मसमर्पण करने वाले दूसरे नक्सलियों में सरोज उर्फ डीसीवीएम शामिल है, जिस पर आठ लाख रुपए का इनाम था. बाकी आठ Naxalite एरिया कमेटी मेंबर हैं. इनके नाम भूपेश उर्फ सहायक राम, प्रकाश, कमलेश उर्फ झिटरू, जननी उर्फ रयमती कश्यप, संतोष उर्फ सन्नू, नवीन, रमशीला और जयती कश्यप हैं.

Police का कहना है कि जवानों के लगातार एंटी-नक्सल ऑपरेशन, बड़े-बड़े माओवादी नेताओं का सरेंडर और राज्य Government की पुनर्वास नीति और लगातार अपील से ये Naxalite प्रभावित हुए. पिछले कुछ महीनों में कई वरिष्ठ Naxalite हथियार डाल चुके हैं, जिससे संगठन का मनोबल टूटा और दबाव काफी बढ़ गया था.

सभी नक्सलियों ने Police को रायफल, पिस्तौल, विस्फोटक और गोला-बारूद सौंप दिए. छत्तीसगढ़ Government की सरेंडर नीति के तहत इन सभी को सुरक्षा, रहने की व्यवस्था और आर्थिक मदद दी जाएगी.

Police महानिदेशक ने बताया कि चैतू जैसे हार्डकोर Naxalite का आत्मसमर्पण बस्तर में शांति की दिशा में बहुत बड़ी सफलता है. इस साल अब तक 150 से ज्यादा Naxalite या तो मारे जा चुके हैं या सरेंडर कर चुके हैं. आने वाले दिनों में और नक्सलियों के हथियार डालने की उम्मीद है. बस्तर में अब शांति की राह साफ दिखाई दे रही है.

एसएचके/डीकेपी