एसआईआर के जरिए नाम काटकर एनडीए ने बिहार चुनाव जीता: जितेंद्र यादव

New Delhi, 28 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद New Delhi में कांग्रेस की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें हार के कारणों पर चर्चा की गई. इसे लेकर कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव ने बताया कि बैठक में दस-दस करके नेताओं को बुलाया गया था और चर्चा की गई. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने एसआईआर के जरिए लोगों का वोट कटाकर चुनाव जीता है.

कांग्रसे नेता जितेंद्र यादव ने से बातचीत करते हुए कहा, “बैठक में Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. उन्होंने हम लोगों से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली. हम लोगों ने एक-एक करके पूरे चुनाव के बारे में उनको बताया है.

जितेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में चुनाव हारने की एक वजह एसआईआर भी है, क्योंकि हमारे यहां पूर्णिया में ही 50 हजार वोट काट दिए गए और फिर दूसरों के जोड़ दिए गए हैं. इस तरह का भी मामला सामने आया था, तो इसमें कोई दो राय नहीं होनी चाहिए, एसआईआर के नाम पर एनडीए को जिताया गया है.

उन्होंने बिहार Government की तरफ से महिलाओं को दस हजार रुपए दिए जाने पर कहा कि बिहार में एनडीए की जीत की एक वजह पैसा भी है. एनडीए ने चुनाव से पहले लोगों के खाते में दस-दस हजार रुपए देकर उनका वोट भी खरीद लिया था. इस दौरान उन लोगों ने यह भी कहा था कि अगर एनडीए की Government बनी तो 1.90 लाख रुपए दिए जाएंगे.

वहीं, बिहार में कांग्रेस की हार पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “ईवीएम, वोट चोरी, चुनाव से पहले 10 हजार रुपए महिलाओं के खाते में भेजना, चुनाव आयोग के नियम से हटकर प्रचार-प्रसार करना सहित कई अन्य मुद्दों की वजह से एनडीए को जीत मिली है. इसमें कोई शक नहीं है कि बिहार में चुनाव को गलत तरीके से जीता गया है. एनडीए जनता को गुमराह करके अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहा है.”

नेपाल के नए मैप के साथ 100 रुपए के नोट जारी करने पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “एशिया में India की करेंसी की स्थिति ट्रेड के लिए कमजोर है. अगर चीन से इंपोर्ट बंद या कम किया जाता है, तो हमारी न्यूनतम स्तर की उत्पादन और ट्रेड को भी और नुकसान होगा.”

एसएके/डीकेपी