![]()
सूरजपुर, 28 नवंबर . छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक बेहद अमानवीय घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके के लोगों को झकझोर दिया है. यहां एक स्कूल में एक मासूम बच्चे को सिर्फ इसलिए पेड़ से लटका दिया गया, क्योंकि उसने होमवर्क पूरा नहीं किया था. जैसे ही इसका वीडियो social media पर वायरल हुआ, लोगों में भारी आक्रोश फैल गया. Police ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, घटना Monday को हुई. social media पर वीडियो वायरल होते ही बच्चे के परिजनों और स्कूल में पढ़ने वाले अन्य बच्चों के माता-पिता में आक्रोश व्याप्त है. वीडियो में साफ दिख रहा था कि स्कूल के प्रबंधन ने सात साल के बच्चे को स्कूल परिसर में स्थित अमरूद के पेड़ में रस्सी के सहारे लटका रखा था. बच्चा केजी-2 का छात्र है. इस मामले में लोगों ने प्रशासन और Police से कड़ी कार्रवाई की मांग की.
शिकायत मिलते ही रामानुजनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अलरिक लफड़ा ने तुरंत संज्ञान लिया और वीडियो से घटना की पुष्टि की. थाना प्रभारी ने बताया कि social media पर वायरल वीडियो की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि घटना एक स्कूल के अंदर हुई और यह कृत्य स्कूल प्रबंधन की जानकारी में किया गया है. बच्चे को न सिर्फ पेड़ से लटकाया गया, बल्कि उसके साथ दुर्व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना भी की गई. यह सजा न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि कानूनन भी गंभीर अपराध है. बच्चे को स्कूल स्टाफ की निगरानी में इस तरह की सजा दी गई, इसलिए यह सीधे-सीधे बाल संरक्षण कानून का उल्लंघन माना गया.
Police ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया. Police ने First Information Report दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. घटना से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, घटना सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
–
पीआईएम/डीकेपी