![]()
इस्लामाबाद, 28 नवंबर . Pakistan के पूर्व Prime Minister इमरान खान की ‘हत्या’ की ‘अफवाह’ को लेकर जारी चर्चा के बीच Pakistan तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख की बहन अलीमा खान ने अदियाला जेल सुपरिटेंडेंट और दूसरों के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की याचिका दायर की है.
Pakistanी मीडिया ने जानकारी दी कि अलीमा खान ने आरोप लगाया है कि अदियाला जेल के सुपरिटेंडेंट ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट (आईएचसी) के उस आदेश का पालन नहीं किया, जिसमें Pakistan तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक के लिए हफ्ते में दो बार मुलाकात का शेड्यूल बनाने का निर्देश दिया गया था.
Pakistanी मीडिया आउटलेट ‘डॉन’ ने Friday को बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के Chief Minister सोहेल अफरीदी ने पीटीआई के कई दूसरे सदस्यों के साथ रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर रात भर धरना दिया, जहां इमरान खान 2023 से कैद हैं. वहीं, अलीमा खान ने याचिका दायर की है.
Pakistanी मीडिया की ओर से साझा जानकारी के अनुसार, अफरीदी को Thursday को आठवीं बार इमरान खान से मिलने नहीं दिया गया.
अलीमा खान ने याचिका में अदियाला जेल सुपरिटेंडेंट अब्दुल गफूर अंजुम, सदर बेरोनी स्टेशन हाउस ऑफिस के राजा ऐजाज अजीम, फेडरल इंटीरियर सेक्रेटरी कैप्टन (रिटायर्ड) मुहम्मद खुर्रम आगा और पंजाब होम डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी नूरुल अमीन का नाम शामिल किया है.
आईएचसी ने इसी साल 24 मार्च को आदेश दिया था कि इमरान के लिए हफ्ते में दो बार मिलने का शेड्यूल फिर से शुरू किया जाए. इमरान खान की बहन ने याचिका में आईएचसी के इसी आदेश का जिक्र किया है. अलीमा खान ने मार्च में हाई कोर्ट के निर्देशों के अनुसार अवमानना की कार्रवाई शुरू करने और उसी हिसाब से सजा देने का अनुरोध किया.
दूसरी ओर, इमरान के बेटे कासिम खान ने social media पर पिता के जिंदा होने के सबूत मांगे और लिखा, “पिछले छह हफ्तों से, उन्हें पूरी तरह से अलग-थलग माहौल में डेथ सेल में रखा गया है. कोर्ट के साफ आदेशों के बावजूद उनकी बहनों को मुलाकात से रोक दिया गया है. कोई फोन कॉल नहीं, कोई मुलाकात नहीं और उनकी खैरियत की कोई खबर नहीं. मैं और मेरा भाई किसी भी तरह से पिता से संपर्क नहीं कर पाए हैं.”
इसके अलावा, कासिम ने आरोप लगाया कि इस स्तर की गोपनीयता कोई नियमित सुरक्षा उपाय नहीं है, बल्कि उनके पिता की हालत छिपाने और परिवार से बातचीत रोकने की जानबूझकर की गई कोशिश है.
उन्होंने कहा, “यह साफ कर दें कि Pakistanी Government और उसके आका मेरे पिता की सुरक्षा और इस अमानवीय नतीजे के लिए पूरी कानूनी, नैतिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी लेंगे.”
इस पूरे मामले में कासिम ने दुनिया के नेताओं, अंतरराष्ट्रीय न्यायालयों और मानवाधिकार संगठनों से हस्तक्षेप करने की अपील की है.
–
केके/एबीएम