‘इश्क’ के 28 साल पूरे होने पर अजय देवगन ने शेयर की लव स्टोरी, शेयर की तीन पुरानी फोटो

New Delhi, 28 नवंबर . साल 1997 में आई रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘इश्क’ तो सभी को याद होगी. फिल्म में काजोल, अजय देवगन, आमिर खान और जूही चावला जैसे बड़े स्टार्स को कास्ट किया गया था और यह फिल्म साल की तीसरी बड़ी हिट बनकर उभरी थी.

अब फिल्म को रिलीज हुए 28 साल पूरे हो गए हैं और अजय देवगन ने फिल्म और अपनी लव स्टोरी को social media पर शेयर किया है.

अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म और अपने परिवार से जुड़ी फोटोज को मिलाकर ‘इश्क’ के 28 साल पूरे होने की जानकारी दी है. पहली फोटो में अजय और काजोल दोनों वरमाला पहने दिख रहे हैं और फोटो पर लिखा है, “इश्क हुआ.” दूसरी फोटो में अजय ने अपनी शादी की फोटो शेयर की और लिखा, “कैसे हुआ” और तीसरी फोटो में वे अपने दोनों बच्चों और काजोल के साथ दिख रहे हैं और लिखा है, “अच्छा हुआ.” इन तीन फोटोज में अजय ने अपनी लव स्टोरी को इश्कियां अंदाज में पेश किया है.

काजोल और अजय देवगन की लव स्टोरी भी ‘इश्क’ के सेट पर परवान चढ़ी थी. ‘इश्क’ से पहले दोनों की मुलाकात साल 1995 में फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर हुई थी, जहां दोनों की ज्यादा बातें नहीं होती थीं क्योंकि अजय का स्वभाव ही कम बोलने वाला था. काजोल इंटरव्यू में खुलासा कर चुकी हैं कि पहले वे अजय को खडूस मानती थीं क्योंकि वे किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे. दोनों ने 1995 में ही फिल्म ‘गुंडाराज’ में काम किया, जहां से दोनों की दोस्ती शुरू हुई और इश्क के सेट पर दोनों को अपने-अपने प्यार का अहसास हुआ.

फिल्म ‘इश्क’ का सेट अजय और काजल दोनों के लिए अच्छा रहा, क्योंकि लव स्टोरी यहीं से शुरू हुई, जिसके बाद दोनों ने साल 1998 में आई फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ में काम किया. बताया जाता है कि इसी फिल्म के दौरान काजल ने अजय से शादी करने का फैसला लिया था और शादी के लिए दो शर्तें रखी थीं. उन्होंने कहा था कि अगर फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ हिट रही तो हम अगले साल शादी कर लेंगे और दूसरा कि शादी के बाद दो महीने तक हनीमून पर रहेंगे.

15 जुलाई 1998 में रिलीज हुई फिल्म हिट रही है और काजल और अजय ने साल 1998 में शादी कर ली. ‘इश्क’ के सेट से शुरू हुई लव स्टोरी आज एक प्यारा परिवार बना चुकी है. फिल्म के 28 साल बाद भी अजय, काजल पर प्यार बरसाने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

पीएस/वीसी