![]()
उडुपी, 28 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने कर्नाटक के उडुपी में Friday को आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भगवान श्री कृष्ण हमें नारी सुरक्षा और नारी सशक्तीकरण का ज्ञान सिखाते हैं और उसी ज्ञान की प्रेरणा से देश नारीशक्ति वंदन अधिनियम का ऐतिहासिक निर्णय करता है.
उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे कई नागरिकों की जान चली गई, जिनमें कनारा समुदाय के भाई-बहन भी शामिल हैं. जब ऐसी दुखद घटनाएं होती थीं, तो Governmentें अक्सर चुप रहती थीं, लेकिन यह नया India है. यह किसी के सामने नहीं झुकता, न ही अपने लोगों की रक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटता है. हम शांति बनाना जानते हैं और हम इसकी रक्षा करना भी जानते हैं.
Prime Minister ने भगवद्गीता के उदाहरण का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण ने गीता का संदेश युद्ध के मैदान पर दिया. गीता हमें यह सिखाती है कि सच्ची शांति कभी-कभी अन्याय का अंत करने से ही संभव होती है. यही विचार हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति का मूल आधार भी है.
पीएम मोदी ने कहा, “हम वसुधैव कुटुम्बकम की भावना रखते हैं और साथ ही ‘धर्मो रक्षति रक्षितः’ के सिद्धांत का पालन करते हैं. श्री कृष्ण के उपदेश केवल युद्ध और सुरक्षा तक ही सीमित नहीं हैं. उनका संदेश हमारे सामाजिक और विकासात्मक प्रयासों में भी दिखाई देता है.
पीएम मोदी ने बताया कि आज देश की ‘सबका साथ-सबका विकास, सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ जैसी नीतियों के पीछे भी भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों का गहरा प्रभाव है. श्री कृष्ण गरीबों की सहायता और समाज में न्याय के संदेश देते हैं. इसी मंत्र से आयुष्मान India और पीएम आवास जैसी योजनाओं का निर्माण हुआ.
Prime Minister ने नारी सुरक्षा और सशक्तीकरण पर भी श्री कृष्ण के संदेश को उद्धृत किया. उन्होंने कहा कि देश ने इसी ज्ञान से प्रेरणा लेकर नारी शक्ति वंदन अधिनियम का ऐतिहासिक निर्णय लिया. नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत Lok Sabha और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक-तिहाई सीटें आरक्षित की गई हैं.
–
वीकेयू/वीसी