![]()
Lucknow, 28 नवंबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि India की ऋषि परंपरा की मान्यता रही है कि मन, व्यक्ति के बंधन व मोक्ष का कारण है. सद्गुरु रविदास जी ने भी कहा कि “मन चंगा तो कठौती मे गंगा,” यानी मन की बहुर्मुखी वृत्ति को जो व्यक्ति अंतर्मुखी कर लेगा, वह न केवल आत्मिक संतुष्टि का लाभ प्राप्त कर सकता है, बल्कि विश्व कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त कर सकता है.
उन्होंने कहा कि दुनिया में आज जो आतंकवाद, उपद्रव व अराजकता है, इसके पीछे मन की चंचल वृत्तियां हैं. जहां भी अराजकता देखने को मिलती है, उसके पीछे वह बहुर्मुखी वृत्तियां हैं, जो उसे नकारात्मकता की तरफ लेकर जाती है. जीवन का एक पक्ष सकारात्मकता की तरफ ले जाकर अच्छे कार्य की प्रेरणा देता है तो दूसरा पक्ष नकारात्मकता की तरफ लेकर जाता है. India की परंपरा ने राक्षसी वृत्ति को आतंकवाद के रूप में माना है और भौतिक-आध्यात्मिक रूप से उसके खिलाफ लड़ाई भी लड़ रहा है.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने President द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में ब्रह्माकुमारीज Lucknow में विश्व एकता एवं विश्वास के लिए ध्यान (योग) के राज्य स्तरीय उद्घाटन समारोह में अपनी बातें रखीं.
सीएम योगी ने कहा कि 2014 में Narendra Modi ने Prime Minister के रूप में नेतृत्व संभालने के बाद India की योग की विधा को यूएनओ से मान्यता दिलाकर 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मान्यता दिलाई थी. पूरा India Prime Minister मोदी के प्रति हृदय से आभारी है कि उन्होंने ऋषि परंपरा के ‘प्रसाद’ योग विधा को वैश्विक मान्यता दिलाई.
सीएम योगी ने President द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया. सीएम ने कहा कि President का जीवन शिक्षक के रूप में भी प्रेरणादायी रहा है. उन्होंने अपना जीवन शिक्षक के रूप में आगे बढ़ाया, फिर जनसेवा के भाव से पार्षद से लेकर President भवन तक की यात्रा की. उनकी यह यात्रा संघर्ष की बड़ी गाथा है, जो हर भारतीय के लिए नई प्रेरणा है.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़ी बहनों व पदाधिकारियों का अभिनंदन किया और कहा कि आज भी अपने कार्यक्रमों और राजयोग के माध्यम से निरंतर सकारात्मक भाव का संचार कर रहे हैं.
सीएम योगी ने राजयोग के प्रशिक्षण की दृष्टि से Lucknow के प्रशिक्षण केंद्र की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि यह शानदार केंद्र लगभग बनकर तैयार हो चुका है. यह उत्तर प्रदेश का उत्तम प्रशिक्षण केंद्र बन सकता है, जहां से एक दिन, तीन दिन व साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ समाज को जोड़ने का माध्यम प्राप्त होगा.
सीएम ने आशा जताई कि ब्रह्माकुमारी इस थीम को वर्ष भर प्रदेश, देश व दुनिया में ले जाने में सफल होगा. इससे पहले Lucknow में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने President द्रौपदी मुर्मू Friday को Lucknow पहुंचीं. यहां एयरपोर्ट पर Chief Minister योगी आदित्यनाथ व Governor आनंदी बेन पटेल ने President का स्वागत किया.
–
विकेटी/एसके