फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का क्रेज बढ़ाते हुए धनुष ने पोस्ट की ‘कुंदन’ की पुरानी तस्वीर

Mumbai , 28 नवंबर . साउथ सिनेमा के एक्टर धनुष फिल्म ‘रांझणा’ से हिंदी सिनेमा के दर्शकों का दिल जीत चुके थे. अब वे फिर से फैंस को अपनी अदाकारी से दीवाना बनाने के लिए फिल्म ‘तेरे इश्क में’ लेकर आ रहे हैं, जिसे लेकर social media पर यूजर्स में उत्साह देखने को मिल रहा था.

फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही social media पर तहलका मचा रखा है.

फिल्म ‘तेरे इश्क में’ Friday को रिलीज हो गई है. अब धनुष ने अपने फैंस को पुराने दिनों की याद दिलाते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनकी सुपरहिट Bollywood फिल्म ‘रांझणा’ में उनके किरदार कुंदन की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें युवा कुंदन और बालक कुंदन एक-दूसरे को देखते हुए जा रहे हैं. यह तस्वीर social media पर काफी वायरल हो रही है.

Actor ने तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “फिल्म तेरे इश्क में Friday को रिलीज हो रही है. हर हर महादेव.”

बता दें कि फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के गाने और ट्रेलर देख फैंस फिल्म को ‘रांझणा’ से कंपेयर कर रहे हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे कुंदन नाम के लड़के का किरदार निभाया था, जो सोनम कपूर से बेइंतहा प्यार करता है. फिल्म में उनका देसी अंदाज, बनारसी बोलचाल और पागलपन भरा इश्क दर्शकों को बहुत पसंद आया था.

अब एक बार फिर Actor फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के जरिए दर्शकों को दीवाना बनाएंगे. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें उनके साथ कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है. फिल्म की कहानी उत्तर India की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें प्यार, जुनून और त्याग की भावना दिखाई गई है. वहीं, फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि ‘तेरे इश्क में’ भी ‘रांझणा’ की तरह धमाल मचाएगी. बता दें कि बीते Wednesday को फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का ट्रेलर लॉन्च बनारस में रखा गया था, जहां पूरी टीम पहुंची थी. कृति और धनुष ने गंगा में बोटिंग की फोटोज भी पोस्ट की थीं और फिल्म का प्रमोशन भी किया.

एनएस/डीकेपी