![]()
Mumbai , 28 नवंबर . निर्देशक शेखर कपूर social media के जरिए अपनी पुरानी फिल्मों की यादें शेयर करते रहते हैं. Friday को उन्होंने फिल्म बैंडिट क्वीन की शूटिंग की यादें शेयर करने के साथ-साथ Actress सीमा बिस्वास से दोबारा मुलाकात के अनुभव को भी शेयर किया.
Actor ने इंस्टाग्राम पर सीमा संग तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, “फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ मेरे जीवन की सबसे इंटेंस फिल्मों में से एक थी और शायद आगे भी ऐसी फिल्में मैं कभी न बना पाऊं, क्योंकि जब मैं फिल्म की शूटिंग कर रहा था, तो मेरे साथ सभी कलाकार उस तीव्रता में जी रहे थे.
निर्देशक ने बताया कि गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में उनकी मुलाकात सीमा बिस्वास से हुई. उन्होंने लिखा, सीमा बिस्वास से गोवा में मिलकर बहुत अच्छा लगा और अजीब बात है कि फिल्म बैंडिट क्वीन को बनाते हुए जो तीव्र अनुभव हुए थे, वो आज भी मेरे अंदर जिंदा हैं. मैं सिर्फ कल्पना ही कर सकता हूं कि शूटिंग के दौरान सीमा ने क्या महसूस किया होगा. उन्होंने जिस तरह उस किरदार को निभाया, वह अद्भुत था.
शेखर ने सीमा की तारीफ करते हुए लिखा, “सीमा से मुलाकात के दौरान हमने बहुत बातें कीं, लेकिन इतने सहज तरीके से उनसे बातें करना कोई आसान नहीं था, जैसा कि आप लोग तस्वीर में देख रहे हैं. सीमा को ही मुझे सहज करना पड़ा.”
उन्होंने लिखा, “मैं आज भी फिल्म बनाते समय की यादों को महसूस कर सकता हूं और कई बार वही यादें मुझे परेशान भी करती हैं. इसलिए जब लोग मुझसे बड़ी आसानी से पूछ लेते हैं, ‘अब ऐसी फिल्म कब बनाओगे?’ तो मेरा जवाब होता है कि कभी नहीं.
निर्देेशक ने बताया कि फिल्म बनाते समय मैं खुद हर किरदार में ढल जाता हूं. फिल्म बनाना आसान काम नहीं है. कभी-कभी लगता है शायद मुझे चार्टर्ड अकाउंटेंट ही बने रहना चाहिए था.
बता दें कि निर्देशक शेखर कपूर मनोरंजन जगत में आने से पहले विदेश की कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट थे.
–
एनएस/वीसी