पुरुष अंडर-19 एशिया के लिए भारतीय टीम घोषित, आयुष म्हात्रे को मिली टीम की कमान

Mumbai , 28 नवंबर . भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुरुष अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. यह टूर्नामेंट Dubai में 12-21 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. आयुष म्हात्रे को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है.

पुरुष अंडर-19 एशिया कप में India को ग्रुप ए में रखा गया है. टीम इंडिया के साथ Pakistan को भी इस ग्रुप में शामिल किया गया है, जबकि दो अन्य टीमें क्वालीफायर के जरिए इस ग्रुप में अपनी जगह बनाएंगी. ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान के साथ क्वालीफाई करने वाली एक अन्य टीम भी शामिल होगी.

अंडर-19 एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं. यह टूर्नामेंट 12 दिसंबर से शुरू होगा. पहले ही मैच में टीम इंडिया Dubai के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में क्वालीफायर 1 से भिड़ेगी. ठीक उसी दिन Pakistan द सेवन स्टेडियम में क्वालीफायर 3 को चुनौती देगा.

14 दिसंबर को India और Pakistan के बीच हाईवोल्टेज मैच का आयोजन होगा. हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 19 दिसंबर को होगा.

विहान मल्होत्रा ​​को पुरुष अंडर-19 एशिया कप में India का उपकप्तान बनाया गया है, जबकि एशिया कप राइजिंग स्टार्स में अपनी हिटिंग काबिलियत दिखाने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी India के लिए टॉप-ऑर्डर बैटिंग की अगुआई करेंगे.

इस टीम में राहुल कुमार, जे. हेमचूडेशन, बीके किशोर और आदित्य रावत को बतौर स्टैंडबाय रखा गया है, जो टीम को मजबूती और भरोसेमंद बैकअप सपोर्ट देते हैं.

India ने रिकॉर्ड 8 बार इस टूर्नामेंट को अपना नाम किया है. पिछली बार India को फाइनल में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था.

एशिया कप के लिए India की अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा ​​(उप कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह (फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर), उद्धव मोहन, एरॉन जॉर्ज.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: राहुल कुमार, जे. हेमचूडेशन, बीके किशोर, आदित्य रावत.

आरएसजी