‘कर्नाटक की सत्ता में कांग्रेस गलती से आई’, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में खींचतान पर एनडीए नेताओं का तंज

Patna, 28 नवंबर . कर्नाटक कांग्रेस में Chief Minister की कुर्सी के लिए खींचतान पर एनडीए के नेताओं ने कटाक्ष किया है और कहा कि उन्हें लोगों की परवाह नहीं है, उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है.

कर्नाटक के हालात पर बिहार के मंत्री राम कृपाल यादव ने से बातचीत में कहा, “गलती से कांग्रेस पार्टी सत्ता में आ गई, लोगों ने गलती से उन्हें सीटें दे दीं. Chief Minister (सिद्धारमैया) और उपChief Minister (डीके शिवकुमार) के बीच की स्थिति सबको दिख रही है. उन्हें लोगों की परवाह नहीं है.”

उन्होंने सवाल उठाया कि जब इन लोगों (Chief Minister और उपChief Minister ) के बीच तालमेल नहीं है तो जनता की क्या सेवा करेंगे? राम कृपाल यादव ने कहा कि अगली बार कर्नाटक के चुनावों में कांग्रेस पार्टी साफ हो जाएगी.

बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा, “जो पार्टी अपने उसूलों से भटक गई है, उसे अंदरूनी लड़ाई का सामना करना ही पड़ता है. यहां तक ​​कि जिस तथाकथित हाईकमान की वे बात करते हैं, वह भी बंटा हुआ है. कर्नाटक में उपChief Minister वाला खेल राहुल गांधी के अपने दरबार से खेला जा रहा है. कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व Chief Minister को बौना दिखाने में लगा है.”

रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री नितिन नबीन ने बिहार चुनाव में एनडीए का श्रेय छत्तीसगढ़ को भी दिया. उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ के कई कार्यकर्ता वहां (बिहार) लगे हुए थे. उन सभी कार्यकर्ताओं के जरिए छत्तीसगढ़ से बिहार को जो समर्थन और भावना मिली, उसने इस जीत में भूमिका निभाई. मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और छत्तीसगढ़ के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को भी बधाई देता हूं, जिन्होंने चुनाव के दौरान अपनी मेहनत से योगदान दिया.”

नितिन नबीन ने यह भी कहा कि बिहार में जीत का श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं, बिहार के लोगों और हमारे नेताओं, Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार को जाता है.

डीसीएच/