![]()
Bhopal , 28 नवंबर . Madhya Pradesh के रायसेन में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को Police ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. घटना के लगभग एक हफ्ते के बाद Police ने आरोपी को Bhopal से पकड़ा. आरोपी के पैर में गोली लगने के कारण उसे फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Police अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान सलमान के रूप में हुई है. वह कीरतनगर के पास एक छोटी Police मुठभेड़ में घायल हुआ. अधिकारियों ने बताया कि सलमान की गिरफ्तारी मुठभेड़ से पहले हो चुकी थी, लेकिन जब उसे Bhopal से रायसेन ले जाया जा रहा था, उस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की.
अधिकारियों के अनुसार, कीरतनगर गांव इलाके में Police की गाड़ी का टायर पंचर हुआ था. इसी बीच, मौका मिलने पर आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीनी और भागने की कोशिश करते हुए Police टीम पर फायरिंग शुरू की. टीम ने जवाबी कार्रवाई के दौरान उसे घायल कर दिया. इस छोटी मुठभेड़ के बाद आरोपी को दोबारा पकड़ा गया, जिसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
रायसेन के एसपी आशुतोष गुप्ता ने को बताया कि जिले के गोहरगंज के पांजरा गांव में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था. आरोपी पीड़ित बच्ची के घर से नजदीक रहता था. संभवत: इसी कारण बच्ची आरोपी के बहकावे में आई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी सलमान ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. एसपी के अनुसार, अभी बच्ची अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में आरोपी सलमान फरार चल रहा था, जिसे पकड़ने के लिए कई Police टीमें लगाई गईं. इसी बीच, Police ने आरोपी सलमान पर 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया. आरोपी कई दिनों से Police को चमका दे रहा था, इसलिए जांच के दायरे को Madhya Pradesh के कई जिलों तक बढ़ाया गया. Thursday देर रात Police टीम को आरोपी सलमान के बारे में सूचना मिली थी, जिस पर तुरंत एक्शन लिया गया. इसी का परिणाम है कि आरोपी Police की गिरफ्त में है.
एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आरोपी पर पोक्सो का केस पहले से दर्ज है. अभी Police टीम पर हमला करने के मामले में भी धाराएं जोड़ी गई हैं.
–
डीसीएच/