![]()
New Delhi, 28 नवंबर . उत्तर प्रदेश के इटावा में नेवी ऑफिसर की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत के बाद Patna-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (04089) के ट्रैवलिंग टिकट निरीक्षक (टीटीई) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
Wednesday को साम्हो-भरथना रेलवे ट्रैक पर एक महिला मृत अवस्था में मिली थी. शव की शिनाख्त आरती यादव (32) के तौर पर हुई थी. शुरू में Police ने चलती ट्रेन से गिरने का मामला दर्ज किया था, लेकिन पीड़ित परिवार द्वारा महिला की हत्या किए जाने का शक जताने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया.
परिवार के मुताबिक, Kanpur देहात की रहने वाली आरती अपने पति अजय यादव की सलाह पर अकेले दिल्ली इलाज के लिए जा रही थी. अजय यादव अभी भारतीय नौसेना में पोस्टेड है और चेन्नई में स्पेशल ट्रेनिंग ले रहे हैं.
आरती अक्सर इलाज के लिए दिल्ली आती-जाती रहती थी और उसका दूसरी ट्रेन में कन्फर्म रिजर्वेशन था, लेकिन वह ट्रेन के सही समय पर नहीं पहुंची जिसके चलते उसकी ट्रेन छूट गई. इसके बाद वह Patna-आनंद विहार ट्रेन में चढ़ गई.
परिवार का आरोप है कि ट्रेन में चढ़ने के बाद आरती ने पूरे मामले की जानकारी टीटीई संतोष को दी, जिस पर संतोष ने उसको डांटते हुए चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. इसकी वजह से वह गिर गई और उसकी मौत हो गई.
Thursday को जब परिवार मौके पर गया और कई किलोमीटर दूर-दूर तक खोजने के बाद अहम सबूत मिले, तो शक और गहरा गया. परिजनों को आरती का पर्स लाश वाली जगह से चार किलोमीटर दूर मिला, जबकि उसके मोबाइल की लोकेशन कहीं और मिली. परिवार का कहना है कि सामान का इतना दूर-दूर होना किसी गलती से गिरने के बजाय किसी गड़बड़ का इशारा है.
परिवार के एक सदस्य ने आरोप लगाया, “यह कोई नॉर्मल एक्सीडेंट नहीं हो सकता. उसका सामान अलग-अलग जगहों पर मिलना साफ तौर पर दखलअंदाजी या हमले का इशारा है.”
इन घटनाओं के बाद इटावा की रेलवे Police (जीआरपी) ने टीटीई के खिलाफ मर्डर से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
जीआरपी के सीओ उदय प्रताप सिंह ने कहा, “शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया था कि महिला की मौत ट्रेन से गिरने के बाद हुई, हालांकि परिवार के आरोपों के आधार पर अब टीटीई के खिलाफ मर्डर के आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है. पूरी जांच चल रही है. आगे की जांच जारी है.”
–
एसएके/वीसी