![]()
New Delhi, 27 नवंबर . President द्रौपदी मुर्मू Thursday को अपने गृह राज्य Odisha के दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने Odisha विधानसभा को भी संबोधित किया. विपक्ष के नेता नवीन Patnaयक ने President द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया और कहा कि हम सभी को गर्व है कि इस धरती की बेटी देश की President है.
President के social media अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा गया कि President द्रौपदी मुर्मू ने Thursday को Odisha विधानसभा के सदस्यों को संबोधित किया. President ने कहा कि Odisha के बनने की सौवीं सालगिरह 2036 में मनाई जाएगी. अगर सभी स्टेकहोल्डर्स मिलकर 2036 तक एक खुशहाल Odisha बना सकें, तो यह 2047 तक India को एक विकसित देश बनाने में Odisha का सबसे बड़ा योगदान होगा.
President ने कहा कि Odisha के लोगों को अपने रिप्रेजेंटेटिव्स से बहुत उम्मीद और भरोसा है. सभी एमएलए का यह फर्ज है कि वे उनकी उम्मीदों को पूरा करें और उनके चेहरों पर मुस्कान लाएं.
वहीं, विपक्ष के नेता नवीन Patnaयक ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘Odisha और यहां के लोगों के लिए यह बहुत सम्मान की बात है कि हमारे राज्य से आने वाले India के President ने Odisha विधानसभा को संबोधित किया. हम सभी को गर्व है कि इस धरती की बेटी देश की President है. यह और भी गर्व की बात है कि उन्होंने 25 साल पहले इसी Odisha विधानसभा से अपना Political करियर शुरू किया था और आज उन्होंने देश की President बनकर इस धरती का गौरव बढ़ाया है.
अनेकता में एकता हमारे देश की खूबसूरती है. अलग-अलग भाषाओं, लाइफस्टाइल, रीति-रिवाजों, कल्चर और विचारों ने भारतीय राजनीति को मजबूत करने में बहुत बड़ा योगदान दिया है. आजादी के बाद रियासतों का एकीकरण एक बड़ी Political चुनौती थी. India की रियासतों का सबसे पहले Odisha में विलय हुआ, जिसमें 14 नवंबर 1947 को नीलगिरी और दूसरी रियासतें शामिल हुईं और इस तरह Odisha ने बाकी India को भारतीय राष्ट्र को एकजुट करने और मजबूत करने के लिए लीडरशिप दी.
इस मौके पर उत्कल गौरव मधुसूदन दास के योगदान को याद करना सही है, जिन्होंने India में पहली बार भाषा के आधार पर Odisha को एक अलग प्रांत बनाया. उन्होंने दूसरे राजनेताओं के साथ मिलकर संवैधानिक तरीकों को अपनाकर यह ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल किया. इस महान देश के President के तौर पर आप India के संविधान को ‘प्रिजर्व, प्रोटेक्ट और डिफेंड’ करती हैं, जिसकी 75वीं सालगिरह अभी हाल ही में मनाई गई. President मैडम, पूरा देश India की आत्मा को बचाने के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन के लिए आपकी तरफ देखता है.
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ‘जैसा कि आप जानते हैं, Odisha ने पिछले कुछ दशकों में कई क्षेत्रों में इतिहास लिखा है. आपदा प्रबंधन, खाद्य सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, गरीबी हटाने, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव और इंडस्ट्रियल ग्रोथ का माहौल बनाने में, Odisha सच में एक प्रेरणादायी कहानी है. इतनी जबरदस्त विकास का सारा श्रेय Odisha के लोगों के लगातार सहयोग और दुआओं की वजह से मुमकिन हुआ है.’
–
एएसएच/डीएससी