![]()
New Delhi, 27 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi 28 नवंबर को कर्नाटक और गोवा का दौरा करने वाले हैं. सुबह लगभग 11:30 बजे Prime Minister कर्नाटक के उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ के दर्शन करेंगे. इसके बाद, वे गोवा जाएंगे, जहां दोपहर लगभग 3:15 बजे वे श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगली जीवोत्तम मठ के 550वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सार्ध पंचशताब्दि महोत्सव’ में भाग लेंगे.
Prime Minister उडुपी में श्री कृष्ण मठ का दौरा करेंगे और ‘लक्ष कंठ गीता पारायण’ कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में 100,000 प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनमें छात्र, भिक्षु, विद्वान और विभिन्न क्षेत्रों के नागरिक शामिल होंगे, जो एक स्वर में श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ करेंगे.
Prime Minister कृष्ण गर्भगृह के सामने स्थित सुवर्ण तीर्थ मंडप का भी उद्घाटन करेंगे और पवित्र कनकना किंडी के लिए कनक कवच (स्वर्ण आवरण) समर्पित करेंगे. कनकना किंडी एक पवित्र द्वार है जिसके माध्यम से माना जाता है कि संत कनकदास ने भगवान कृष्ण के दिव्य दर्शन किए थे. उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ की स्थापना 800 वर्ष पूर्व वेदांत के द्वैत दर्शन के संस्थापक श्री माधवाचार्य ने की थी.
इस दौरे को लेकर Prime Minister Narendra Modi ने social media पर लिखा कि “28 नवंबर को, लक्ष कंठ गीता पारायण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ में आकर मुझे गौरवान्वित महसूस हो रहा है. यह एक विशेष समागम है जो समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को गीता पाठ के लिए एक साथ लाता है. हमारे सांस्कृतिक जीवन में इस मठ का विशेष महत्व है. श्री माधवाचार्य से प्रेरित होकर, यह समाज सेवा में अग्रणी रहा है.”
इसके बाद Prime Minister Narendra Modi गोवा जाएंगे. Prime Minister दक्षिण गोवा के कैनाकोना स्थित मठ में श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगली जीवोत्तम मठ के 550वें वर्ष के उत्सव ‘सार्ध पंचशताब्दि महोत्सव’ में शामिल होंगे. Prime Minister श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगली जीवोत्तम मठ में प्रभु श्री राम की 77 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे और मठ द्वारा विकसित ‘रामायण थीम पार्क गार्डन’ का भी उद्घाटन करेंगे.
Prime Minister इस अवसर पर विशेष डाक टिकट और एक स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे. श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगली जीवोत्तम मठ पहला गौड़ सारस्वत ब्राह्मण वैष्णव मठ है. यह द्वैत संप्रदाय का पालन करता है, जिसकी स्थापना जगद्गुरु माधवाचार्य ने 13वीं शताब्दी में की थी. इस मठ का मुख्यालय कुशावती नदी के तट पर, दक्षिण गोवा के एक छोटे से कस्बे पर्तगली में स्थित है.
इस दौरे को लेकर Prime Minister Narendra Modi ने social media पर लिखा है, “28 नवंबर एक विशेष दिन है क्योंकि श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगली जीवोत्तम मठ के 550वें वर्ष के उपलक्ष्य में कैनाकोना, गोवा में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. मैं इस समारोह में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. इस अवसर पर प्रभु श्री राम की 77 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा.”
–
एएमटी/डीएससी