![]()
Mumbai , 27 नवंबर . देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भले ही अब अमेरिका में रहती हों, लेकिन उनका दिल आज भी India के लिए धड़कता है. इसका जीता जागता उदाहरण देते हुए Actress ने इंस्टाग्राम पर देश की महिला खिलाड़ियों की शानदार कामयाबी का दिल खोलकर जश्न मनाया.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खिलाड़ियों का जोश बढ़ाते हुए प्रेरणादायक वीडियो पोस्ट की, जिसमें India की महिला खिलाड़ी खेल के मैदान में कमाल दिखाती नजर आ रही हैं. वीडियो में एक के बाद एक कई ऐतिहासिक जीत के पल हैं, जो हर भारतीय का सीना चौड़ा कर रहे हैं.
वीडियो में भारतीय ब्लाइंड वुमेंस क्रिकेट टीम का पहला ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप जीतना, इंडियन वुमेंस कबड्डी टीम का वुमेंस कबड्डी वर्ल्ड कप जीतना, इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में शानदार जीत और अनुपमा रामचंद्रन का पहली भारतीय महिला के रूप में विश्व स्नूकर चैंपियन बनना भी दिखाया गया. Actress ने वीडियो के साथ ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’ ऐड किया. वीडियो पोस्ट करते हुए Actress ने खिलाड़ियों को India की बेटियों से संबोधित किया. उन्होंने लिखा, “आप सब की वजह से ही आज लाखों-करोड़ों छोटी-छोटी लड़कियां सपने देखने और उन्हें पूरा करने का हौसला रख रही हैं. ऐसे ही सपने बुनते रहो. बहुत-बहुत बधाई हो बेटा, तुम सब ने कमाल कर दिखाया!”
Actress का ये पोस्ट उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है. उनका कहना है कि भले ही प्रियंका दुनिया के किसी कोने में रहें, India के प्रति उनका प्यार और सम्मान कभी कम नहीं होगा.
वहीं, Actress अक्सर लड़कियों के आगे बढ़ने और नया करने को लेकर अक्सर प्रेरित करती रहती हैं.
फिल्मों की बात करें तो Actress जल्द ही Actor महेश बाबू के संग फिल्म ‘वाराणसी’ में साथ नजर आएंगी. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म की पहली झलक शेयर की थी. वहीं, इससे पहले प्रियंका का पहला लुक भी जारी किया था, जिसमें Actress पीली साड़ी में बंदूक थामें नजर आ रही थी.
–
एनएस/डीएससी