![]()
चंडीगढ़, 27 नवंबर . पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव का शेड्यूल अब फाइनल हो गया है. यूनिवर्सिटी के चांसलर और उपPresident के कार्यालय ने चुनाव की तारीखों को मंजूरी दे दी है और नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इस फैसले को लेकर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी खुशी जताई.
सुखबीर सिंह बादल ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा कि मैं पंजाब विश्वविद्यालय के सभी छात्रों, कर्मचारियों और पूर्व छात्रों को India Government को सीनेट चुनावों की घोषणा करने के लिए मजबूर करने में मिली ऐतिहासिक जीत पर बधाई देता हूं. यह जीत छात्रों द्वारा शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक संघर्ष के माध्यम से प्रदर्शित एकता की शक्ति से संभव हुई है.
उन्होंने आगे लिखा कि मैं इस न्यायोचित और सम्मानजनक उद्देश्य के सभी शुभचिंतकों और समर्थकों को भी बधाई देता हूं. आज पूरे पंजाब को अपने युवाओं, विशेषकर अपने छात्रों पर गर्व है. मैं इस संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए भारतीय छात्र संगठन (एसओआई) की पूरी टीम को भी धन्यवाद और हार्दिक बधाई देता हूं.
गौरतलब है कि पंजाब यूनिवर्सिटी के सीनेट का कार्यकाल 5 साल का होता है और पिछली सीनेट का कार्यकाल 31 अक्टूबर 2024 को खत्म हो गया था. लेकिन नई सीनेट चुनने से पहले केंद्र Government ने पुरानी सीनेट को भंग कर दिया था, जिसके बाद चुनाव रुक गए थे.
पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों और संगठनों ने इस पर लगातार दबाव बनाया. पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ बचाओ मोर्चा पिछले 25 दिनों से यूनिवर्सिटी में धरना दे रहा था. इस दौरान कई संगठन और छात्र-युवक प्रदर्शन कर रहे थे. आंदोलनकारियों ने चेतावनी भी दी थी कि अगर चुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई तो 3 दिसंबर को पंजाब के सभी भाजपा दफ्तरों का घेराव किया जाएगा. घेराव से पहले ही उपPresident ने चुनाव करवाने की मंजूरी दे दी.
Thursday को जारी नोटिफिकेशन में सचिव सरिता चौहान ने बताया कि चुनाव वही शेड्यूल के अनुसार होंगे, जो पहले यूनिवर्सिटी की तरफ से भेजा गया था. 9 नवंबर को जो शेड्यूल भेजा गया था, उसे India के उपPresident सीपी राधाकृष्णन और पंजाब यूनिवर्सिटी के चांसलर ने मंजूरी दे दी है.
–
पीआईएम/एबीएम