गौरी पालवे मामला : अनंत गर्जे को कोर्ट ने 2 दिसंबर तक मुंबई पुलिस की कस्टडी में भेजा

Mumbai , 27 नवंबर . Maharashtra Government में मंत्री पंकजा मुंडे के निजी सहायक अनंत गर्जे की पत्नी डॉक्टर गौरी पालवे ने आत्महत्या की थी. इस मामले में वर्ली Police स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद अनंत गर्जे को गिरफ्तार किया गया था. आज अनंत गर्जे की Police कस्टडी खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.

कोर्ट ने अनंत गर्जे को 2 दिसंबर तक Mumbai Police की कस्टडी में भेज दिया है. डॉ. गौरी पालवे का शव वर्ली स्थित घर में बरामद हुआ था. परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है.

Police ने अनंत गर्जे को गिरफ्तार कर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उन्हें 27 नवंबर तक Police कस्टडी में भेजा गया था.

27 नवंबर को एक बार फिर से अनंत को कोर्ट में पेश किया गया, जहां सुनवाई के दौरान Police ने कोर्ट में यह बात रखी कि अनंत और उनकी पत्नी के बीच हुई बातचीत और कुछ मोबाइल रिकॉर्डिंग हैं, जिन्हें वेरिफाई करना है. उन सभी ऑडियो और वीडियो की जांच करनी है. साथ ही अनंत गर्जे के शरीर पर कई चोट के निशान हैं, उन्हें भी वेरिफाई करना है.

जांच का हवाला देते हुए Police ने अनंत गर्जे की Police कस्टडी की मांग की थी, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 2 दिसंबर तक Police कस्टडी में भेज दिया है.

इस वर्ष फरवरी में दोनों की शादी हुई थी और पालवे Governmentी केईएम अस्पताल के दंत चिकित्सा विभाग में डॉक्टर थीं. उनके परिवार वालों ने First Information Report दर्ज कराई और गर्जे पर विवाह के बाद संबंधों के कारण विवाद और धमकाने का आरोप लगाया. पालवे के चाचा ने आरोप लगाया कि उनकी भतीजी की हत्या अनंत गर्जे और उसके परिवार वालों ने की है.

उन्होंने Chief Minister देवेंद्र फडणवीस, उपChief Minister अजित पवार और एकनाथ शिंदे से मामले की जांच की मांग की थी. Police इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

एएमटी/एबीएम