![]()
अलवर, 27 नवंबर . अलवर में ज्वैलर लूट कांड का Police ने आखिरकार खुलासा कर दिया है. ज्वैलर की दुकान में घुसकर 38 लाख रुपए के जेवर लूटने वाले आरोपियों में से Police ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो आरोपी अब भी फरार हैं.
जानकारी के अनुसार, 22 नवंबर को दोपहर तीन बजे तिजारा रोड पर मोहनलाल सोनी की राधा ज्वेलर्स दुकान में तीन बदमाश घुसे और हथियारों के बल पर 38 लाख रुपए के जेवर लूटकर भाग गए थे. तीनों बाइक पर आए थे. एक ने हेलमेट पहना था और दो ने अपना मुंह ढका हुआ था. जैसे ही पहला बदमाश दुकान में गया, उसने मोहनलाल के गले पर दराती रख दी. दूसरा बदमाश तिजोरी की तरफ गया और जेवर बैग में भरने लगा. तीसरा बाहर कट्टा लेकर खड़ा रहा, लेकिन फिर वह भी अंदर आया और सोनी के साथ मारपीट की. पूरी वारदात लगभग एक मिनट में खत्म हुई और तीनों बदमाश बाइक से चिकानी रोड की तरफ भाग निकले.
Police ने पांच दिन की मेहनत के बाद इस पूरे मामले का खुलासा किया. अलवर Police अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है और उससे कुछ जेवर बरामद भी किए गए हैं. बाकी दो बदमाश Haryana के झज्जर के आसपास के रहने वाले हैं और लूट के बाद वहीं लौट गए थे. अब Police उनकी तलाश कर रही है.
गौरतलब है कि अलवर में लूट की वारदात शहर के व्यापारियों के लिए चिंता का विषय बन गई थी. पांच दिन तक व्यापारी Police की कार्रवाई से नाराज रहे और अलवर बंद की चेतावनी भी दी थी. दो दिन पहले जल्दी कार्रवाई न होने पर बंद का आह्वान किया गया और सर्राफा बाजार दो घंटे के लिए बंद रखा गया था.
Police ने आरोपी को पकड़ने के लिए Haryana तक अभियान चलाया. जो बदमाश पकड़ा गया, उसे इतनी चोट लगी थी कि पैर जमीन पर रखने लायक भी नहीं था. Police ने उसे जिला अस्पताल में मेडिकल कराने लाया, जहां तीन Policeकर्मियों ने कंधा देकर Police जीप से उतारा और अंदर ले जाकर इलाज कराया.
अलवर Police अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से जेवर भी बरामद हो गए हैं और बाकी दो की तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी. किसी भी कीमत पर शहर में कानून और व्यवस्था को कमजोर नहीं होने देंगे.
–
पीआईएम/एबीएम