कांग्रेस अपनी विफलता छिपाने के लिए एसआईआर का विरोध कर रही: खंडेलवाल

राजगढ़, 27 नवंबर भारतीय जनता पार्टी की Madhya Pradesh इकाई के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कांग्रेस द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर हमला बोला है.

हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए एसआईआर का विरोध कर रही है. राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में एसआईआर को लेकर आयोजित कार्यशाला में खंडेलवाल ने कहा, ”कांग्रेस कोई Political दल नहीं था. कांग्रेस आजादी के आंदोलन के समय एक अंग्रेज द्वारा बनाया गया एक मंच था, जिसमें सभी विचारधारा के लोग शामिल होकर देश को आजाद कराने का कार्य कर रहे थे. देश के आजाद होने के बाद महात्मा गांधी कांग्रेस को समाप्त करना चाहते थे, लेकिन जवाहरलाल नेहरू ने सत्ता के लिए इसका उपयोग किया. नेहरू परिवार आज भी इसका उपयोग सत्ता के लिए कर रहा है, जबकि कांग्रेस की अपनी कोई विचारधारा ही नहीं है.”

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने गठन के समय से लेकर आज तक एक विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रही है. भाजपा ने अपने विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया. कार्यकर्ता आधारित भाजपा संगठन आज भी अपनी विचारधारा पर अडिग है. एसआईआर प्रक्रिया मतदाता सूची के शुद्धिकरण और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए आवश्यक है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे एसआईआर प्रक्रिया में मतदाताओं का सहयोग करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से न कटने पाए. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग एसआईआर प्रक्रिया को पहली बार नहीं करा रहा है. हर 20-25 वर्षों में एसआईआर की प्रक्रिया अपनाई जाती है. पूर्व Prime Minister जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के समय में भी एसआईआर किया गया था. आज एसआईआर का विरोध करने वाले कांग्रेस नेता बताएं कि जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के समय में किया गया एसआईआर क्या गलत था. क्या नेहरू और इंदिरा गांधी ने एसआईआर कराकर गलत किया था?

हकीकत यह है कि कांग्रेस पार्टी ने देश की जनता का विश्वास खो दिया है. कांग्रेस पार्टी पर जनता अब विश्वास नहीं करती, इसलिए कांग्रेस लगातार चुनाव हारती जा रही है. कांग्रेस पार्टी और उसके नेता चुनावों में मिल रही लगातार हार और अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए एसआईआर का विरोध कर रहे हैं. सभी Political दलों को मिलकर एसआईआर का स्वागत करना चाहिए, क्योंकि मजबूत लोकतंत्र के लिए पूरी तरह से पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया आवश्यक है. पारदर्शी चुनाव और मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए एसआईआर कराया जा रहा है.

एसएनपी/डीएससी