![]()
New Delhi, 27 नवंबर . दिल्ली Police ने पर्यटकों और ट्रैवल एजेंटों को फर्जी एयर टिकट और होटल वाउचर के नाम पर ठगने वाले पिता-पुत्री की जोड़ी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. लंबे समय से बेखौफ तरीके से चल रहे इस बड़े ट्रैवल फ्रॉड का पर्दाफाश तब हुआ जब शिकायतों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी.
आरोपियों की पहचान संदीप चौधरी और उनकी बेटी मलिका चौधरी के रूप में हुई है. दोनों पर आरोप है कि वे भारी डिस्काउंट का झांसा देकर लोगों से पैसों की वसूली करते थे और बाद में ना टिकट जारी करते थे, ना होटल बुकिंग. Police के अनुसार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई First Information Report दर्ज की गई हैं.
13 नवंबर को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी Police स्टेशन में दर्ज First Information Report के अनुसार पीड़ित से सिंगापुर यात्रा के लिए सस्ते टिकट व होटल बुकिंग के नाम पर लगभग 8 लाख रुपये हड़प लिए गए. भुगतान लेने के बाद आरोपियों ने यात्रा रद्द करवाने के लिए दबाव बनाया और बाद में कोई रिफंड नहीं किया. लगातार आग्रह के बावजूद उन्होंने पीड़ित से संपर्क बंद कर दिया.
गुरुग्राम स्थित बिजनेसमैन और ट्रैवल एजेंसी मालिक आशीष जैन ने बताया कि वह भी पिता-पुत्री की धोखाधड़ी का शिकार बने. जैन के अनुसार, मलिका चौधरी ने व्यावसायिक अवसर का भरोसा देकर पहले विश्वास जीता और फिर बड़े पैमाने पर एयर टिकटों का ऑर्डर दिया. जैन ने अपनी क्रेडिट लाइन से बुकिंग पूरी की, लेकिन भुगतान कभी नहीं मिला. उनके मुताबिक, दोनों आरोपियों ने बाद में कॉल उठाना बंद कर दिया और ब्लॉक कर दिया. इस मामले की First Information Report आनंद विहार थाने में दर्ज है. ठगी की राशि लगभग 70 लाख रुपये बताई जा रही है.
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में दर्ज दूसरी शिकायत में ध्रुव गोयल और उनके भाई से लगभग 12 लाख रुपये की ठगी का उल्लेख है. पीड़ित ने बताया कि स्विट्ज़रलैंड यात्रा के लिए सस्ते टिकट और होटल बुकिंग का ऑफर देकर रकम लेते ही आरोपियों ने संपर्क तोड़ दिया. बाद में पता चला कि कोई बुकिंग की ही नहीं गई.
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि उपयुक्त धाराओं के तहत First Information Report दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच के लिए विशेष टीमें तैनात हैं. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद Police आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगी.
–
डीएससी