![]()
सीवान, 27 नवंबर . बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी जहां अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर दावा कर रहे हैं, वहीं Thursday को अज्ञात अपराधियों ने Police प्रशासन को सीधे चुनौती देते हुए सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया.
अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपये के आभूषण लूटे और वहां से फरार हो गए. Police एक बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. Police के मुताबिक, रघुनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित टारी बाजार में Thursday को एक ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपये के गहने लूट लिए गए.
बताया गया कि छह हथियारबंद बदमाश एक ज्वेलरी शॉप में पहुंचे और हथियार के बल पर ज्वेलरी शॉप के मालिक को पहले अपने कब्जे में लिया. उसके बाद वहां रखे आभूषण को एक थैले में डालकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद Police भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. लुटेरे कितने रुपये के आभूषण लूटकर फरार हुए इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. इस लूट की वारदात का वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बाइकों पर कुल छह बदमाश आए. एक बाइक पर तीन बदमाश सवार हैं और फायरिंग कर रहे हैं, जबकि दूसरी बाइक पर दो बदमाश हैं. एक बदमाश वहां खड़ा है. बाद में यह भी बाइक पर सवार हो गया.
बताया गया कि दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने फायरिंग की. सीवान के Police अधीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि इस घटना में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया तथा घटना को अंजाम देने वाले गिरोह की पहचान कर ली गई है. इस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
–
एमएनपी/डीएससी