![]()
Lucknow, 27 नवंबर . लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. social media और कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि उत्तर प्रदेश Police उनकी तलाश कर रही है, विभिन्न जिलों में रेड की जा रही है और उनके घर पर नोटिस चस्पा किया गया है. लेकिन, इन तमाम दावों को नेहा सिंह राठौर ने महज अफवाह करार दिया.
को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि न तो वे फरार हैं, न उन्हें किसी भी Police अधिकारी ने कोई नोटिस दिया है, और न ही उनके दरवाजे पर कोई नोटिस चस्पा है.
यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश Police उन्हें गिरफ्तार करने के लिए रेड कर रही है, इस पर नेहा सिंह राठौर ने जवाब में कहा, ”यह First Information Report , मुझे लगता है, जून के महीने में फाइल की गई थी और यह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से जुड़ी थी. उस घटना के सिलसिले में मेरे खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया था. हजरतगंज Police स्टेशन में एक कंप्लेंट फाइल की गई थी, लंका Police स्टेशन में लगभग 300-400 कंप्लेंट फाइल की गई थीं.”
उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं पता कि अचानक social media और मीडिया में, कई अखबारों में यह रिपोर्ट क्यों आने लगी कि 11 मुल्कों की Police नेहा सिंह राठौर की तलाश कर रही है, जगह-जगह पर वो भागती फिर रही है, वो फरार है. तो मैं आप लोगों को बता देना चाहती हूं कि ये सब एक अफवाह है, मैं इसका खंडन करती हूं. मैं Lucknow में अपने घर पर हूं और पूरी तरह सुरक्षित हूं. Police की ओर से मुझे अब तक कोई भी नोटिस नहीं दिया गया है. अगर Police नोटिस लेकर आती है, तो मैं उसको रिसीव करने के लिए घर पर मिलूंगी.”
नेहा का यह बयान उन खबरों से जुड़ा है, जिनमें दावा किया गया कि वाराणसी Police ने उनके फ्लैट पर नोटिस चस्पा किया है और वे लगातार Police कार्रवाई से बचने के लिए स्थान बदल रही हैं. social media पर इस मामले से जुड़ी कई पोस्ट वायरल हो रहे थे, जिसमें दावे तक किए जा रहे थे कि कई राज्यों की Police उनकी तलाश में है.
इंटरव्यू में नेहा सिंह राठौर ने आगे कहा, “मैं बता रही हूं कि यह पूरी तरह से झूठ है. मुझे कोई नोटिस ही नहीं मिला है. यह दावा कि मुझे नोटिस दिया गया था, बिल्कुल झूठ है. एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि किसी ने मेरे दरवाजे पर नोटिस चिपका दिया है. आप खुद देख सकते हैं, मेरे दरवाजे पर किसी भी तरह का कोई नोटिस नहीं है. और जब मैं यहीं हूं, तो दरवाजे पर नोटिस चिपकाने की क्या जरूरत है? आप आकर सीधे मुझे दे सकते हैं. मुझे कोई नोटिस ही नहीं मिला है.”
–
पीके/एबीएम