![]()
Ahmedabad, 27 नवंबर . India को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिली है. अंतरराष्ट्रीय बिलियर्ड्स और स्नूकर खिलाड़ी ध्वज हरिया ने Ahmedabad को कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए वेन्यू के रूप में चुने जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे शहर की पहचान एक स्पोर्टिंग हब के तौर पर बनेगी.
से बात करते हुए ध्वज हरिया ने कहा, “यह खास पल है. Ahmedabad लंबे समय से एक बिजनेस हब के तौर पर जाना जाता रहा है, लेकिन इस मौके के साथ, Government ने इसे एक बड़े स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन में बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन से शहर की पहचान एक बड़े स्पोर्टिंग हब के रूप में बनेगी.”
ध्वज हरिया ने Ahmedabad को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिलने का श्रेय Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व और बिड हासिल करने में शामिल अधिकारियों को दिया.
उन्होंने कहा कि पीएम के विजन ने Ahmedabad को ग्लोबल स्पोर्ट्स मैप पर उभरने का रास्ता बनाया है. कॉमनवेल्थ गेम्स न केवल एथलीटों के करियर को बढ़ावा देंगे बल्कि स्पोर्ट्स इकॉनमी को भी मजबूत करेंगे और पूरे India में युवाओं के लिए मौके बढ़ाएंगे.
हरिया ने कहा कि 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स और 2036 ओलंपिक गेम्स की मेजबानी करने की India की ख्वाहिशों की नींव का काम कर सकते हैं, जिसमें Ahmedabad एक बड़ा दावेदार है. ऐसे बड़े स्पोर्टिंग इवेंट्स से इंफ्रास्ट्रक्चर और हॉस्पिटल से लेकर शिक्षा और सार्वजनिक सुविधा तक, सभी क्षेत्रों में विकास तेजी से होगा. यह पूरे देश के लिए बदलाव लाने वाला मौका होगा.
Ahmedabad से संबंध रखने वाली टेनिस खिलाड़ी जील देसाई ने भी शहर को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह देश के लिए गर्व की बात है.
से बात करते हुए जील देसाई ने कहा, “मुझे गर्व है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 का आयोजन Ahmedabad में होने जा रहा है. यह सिर्फ Ahmedabad या Gujarat के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है. मैं इसी शहर से संबंध रखती हूं, इसलिए मुझे इस आयोजन को लेकर अतिरिक्त खुशी है. कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन युवा एथलीटों को प्रेरित करेगा. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का यह हमारे पास बड़ा अवसर है.”
–
पीएके