बिहार : चुनाव में करारी हार के बाद राजद की समीक्षा बैठक जारी, ढूंढे जा रहे कारण

Patna, 27 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) समीक्षा बैठक कर हार के कारणों को ढूंढने में जुटा है. चार दिसंबर तक प्रतिदिन होने वाली इस बैठक में प्रमंडलवार नेताओं को बुलाया जा रहा है और हार की समीक्षा की जा रही है.

राजद कार्यालय में Thursday को सारण प्रमंडल के प्रत्याशियों के साथ बैठक की गई और उनसे रिपोर्ट ली गई. इस बैठक में राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी जैसे वरिष्ठ लोग शामिल हो रहे हैं.

Wednesday को पहले दिन मगध प्रमंडल के नेताओं को बुलाया गया था. इस बैठक में वरिष्ठ नेता प्रत्याशियों से चर्चा कर पूरी स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं.

इधर, राजद के सूत्रों के अनुसार, पार्टी के विभिन्न क्षेत्रों में हार के अलग-अलग कारण सामने आ रहे हैं. कई क्षेत्रों में जहां भितरघात को मुख्य कारण माना गया है, वहीं कुछ इलाकों में सहयोगी दलों द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं मिलना और उस पार्टी का वोट ट्रांसफर नहीं होना भी कारण बताया जा रहा है.

बताया गया कि भितरघात करने वाले नेताओं तथा चुनाव से दूरी रखने वाले नेताओं की सूची भी तैयार की जा रही है. ऐसे नेताओं पर पार्टी कार्रवाई भी कर सकती है.

इस बीच, राजद के नेता तेजस्वी यादव Thursday को बिहार से बाहर चले गए. उनसे Patna एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने बात करने की कोशिश की, लेकिन वह एक शब्द भी नहीं बोले. चुनाव में मिली हार के बाद से वह अब तक मीडिया के सामने नहीं आए हैं. बताया जा रहा है कि वह निजी कारणों से दिल्ली गए हैं.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव Chief Minister के उम्मीदवार थे और उनकी पार्टी राजद ने 143 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन 25 पर ही जीत मिल पाई. कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी और वामपंथी दलों का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा नहीं रहा.

एमएनपी/एसके