![]()
Ahmedabad, 27 नवंबर . India कॉमनवेल्थ-2030 की मेजबानी करेगा. राष्ट्रमंडल खेल आमसभा की बैठक के दौरान India को 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी आधिकारिक तौर पर सौंपी गई है. इसका आयोजन Gujarat के Ahmedabad में होना है. इसकी जानकारी मिलने के बाद शहर के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसको लेकर राज्यसभा सांसद नरहरि अमीन ने पीएम मोदी की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह निर्णय Prime Minister Narendra Modi की विकासात्मक पहल को दर्शाता है.
राज्यसभा सांसद नरहरि अमीन ने से बातचीत में 2030 राष्ट्रमंडल खेलों के मेजबान शहर के रूप में Ahmedabad की घोषणा की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह निर्णय Prime Minister Narendra Modi की दृढ़ इच्छा शक्ति, विकासात्मक पहल और बजटीय दूरदर्शिता को दर्शाता है, जिसने पिछले कुछ वर्षों में Gujarat के बुनियादी ढांचे को बदल दिया है.
उन्होंने कहा कि 1930 में कनाडा से कॉमनवेल्थ की शुरुआत हुई थी. 2030 में इस इवेंट के सौ साल पूरे हो रहे हैं, यह भी हमारे लिए गौरव की बात है. Narendra Modi 2002-2003 में Gujarat के मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने उस समय खेले Gujarat के तहत हर गांव से प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने के लिए मंच दिया. मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने करीब दस लाख युवाओं को अलग-अलग खेलों में मैदानों में खेलने का मौका दिया. Prime Minister बनने के बाद उन्होंने खेल में बजट को बढ़ाने का काम किया है. आने वाले समय में Gujarat और Ahmedabad की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा.
ओलंपिक खेल 2036 की मेजबानी की दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2036 की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. देश में पीएम के तौर पर Narendra Modi जैसा नेता आज तक नहीं मिला है.
अमीन ने कहा कि Ahmedabad इस बड़े आयोजन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं, उन्नत परिवहन नेटवर्क और तेज शहरी विकास पहले से ही चल रहा है. उन्होंने इसे Gujarat और India दोनों के लिए गौरव का क्षण बताया.
वहीं, Ahmedabad शहर को कॉमनवेल्थ-2030 की मेजबानी का सम्मान मिलने पर ईशनपुर की सोसाइटी के लोगों ने जश्न मनाया. आलोक बंगलोज और पुष्पक बंगलोज के सदस्यों ने हाथों में तिरंगा और सूचक बैनर लेकर उत्सव मनाया.
स्थानीय निवासी शंकरभाई चौधरी ने से विशेष बातचीत में कहा कि Ahmedabad में कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन की मंजूरी मिल गई है और पूरे India में लोग इस उत्साह का जश्न मना रहे हैं. यह India के लिए स्वर्ण दिवस है. कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन की मंजूरी के बाद Ahmedabad में आनंद का उत्सव मनाया जा रहा है. यहां पर पटाखे जलाए गए और मिठाइयों का वितरण किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हम सब कॉमनवेल्थ गेम्स का स्वागत करते हैं और इस आयोजन से India देश का गौरव वैश्विक स्तर पर बढ़ रहा है. देश के Prime Minister Narendra Modi, गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का अभिनंदन करते हैं और धन्यवाद व्यक्त करते हैं.
–
एएसएच/डीएससी