![]()
New Delhi, 27 नवंबर . हिंदी सिनेमा के लीजेंड धर्मेंद्र किसी न किसी रूप में लोगों के दिलों में जिंदा हैं. हर कोई उनके साथ बिताए पलों को याद कर रहा है, तो कोई उनके गानों को याद कर भावुक हो रहा है.
अब सिंगर बादशाह ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के मंच से Actor को याद किया और उन्हें शेर के जरिए श्रद्धांजलि दी.
सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर बादशाह और सिंगर श्रेया घोषाल ने नम आंखों से Actor धर्मेंद्र को याद किया. बादशाह ने कहा, “धरम पाजी पंजाब की असली खुशबू थे, लेकिन ऐसा लगता है कि हमारे पंजाब की सुनहरी खुशबू कहीं खो गई है. इकलौते धरम पाजी ही ऐसे थे, जिनका हर कोई फैन था. आप जहां भी हैं, खुश रहें.”
इसके बाद सिंगर धर्मेंद्र का ही लिखा शेर कहकर Actor को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. वह कहते हैं, “सब कुछ पाकर भी हासिल-ए-जिंदगी कुछ भी नहीं, कमबख्त जान क्यों जाती है, जाते हुए.” इस दौरान मंच पर मौजूद श्रेया घोषाल की आंखें भी नम हो जाती हैं.
यह एपिसोड इस Saturday और Sunday को टेलीकास्ट किया जाएगा. 24 नवंबर को धर्मेंद्र ने अपने जुहू वाले घर में अंतिम सांस ली, जिसके बाद उसी दिन Actor का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.
Actor के जाने के बाद से हर कोई उन्हें अलग-अलग तरीकों से याद कर रहा है. Thursday को ही हेमा मालिनी ने भी पहली बार अपने पति और Actor को खोने का दर्द शब्दों के जरिए बयां किया.
उन्होंने लिखा कि धर्मेंद्र का जाना उनके लिए सब कुछ चले जाने जैसा है, क्योंकि वह उनके लिए सब कुछ थे. उन्होंने कई अनसीन और प्यार भरी फोटो को भी social media पर पोस्ट किया.
बता दें कि बादशाह का पंजाब से गहरा नाता है, क्योंकि उनकी मां पंजाब की रहने वाली हैं. सिंगर ने हमेशा पंजाब और वहां से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात की है. उनका करियर भी पंजाबी संगीत उद्योग से जुड़ा है. उनके पंजाबी और Bollywood गानों के बिना शादी का जश्न अधूरा लगता है. सिंगर ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं.
–
पीएस/एबीएम