महिला प्रीमियर लीग 2026 मेगा ऑक्शन: दीप्ति शर्मा के लिए यूपी वॉरियर्ज ने किया ‘आरटीएम’ का इस्तेमाल

New Delhi, 27 नवंबर . महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए Thursday को New Delhi में नीलामी की प्रक्रिया चल रही है. महिला प्रीमियर लीग में पहली बार नीलामी के दौरान आरटीएम का इस्तेमाल किया गया. यूपी वॉरियर्ज ने दिग्गज ऑलराउंडर और पिछले सीजन में टीम की कप्तान रहीं दीप्ति शर्मा को ‘आरटीएम’ का इस्तेमाल करते हुए फिर से अपने साथ जोड़ा.

यूपी वॉरियर्ज ने दीप्ति शर्मा को रिटेन नहीं किया था. दीप्ति को रिटेन न करने का फैसला चौंकाने वाला था. वनडे विश्व कप 2025 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में दीप्ति का अहम योगदान रहा था. गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन करने वाली दीप्ति को टूर्नामेंट का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. यूपी वॉरियर्ज के लिए भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. इसके बावजूद उन्हें रिटेन न किया जाना चौंकाने वाला फैसला था.

नीलामी में यूपी वॉरियर्ज ने फिर से चौंकाया है. टीम ने इतिहास रचते हुए नीलामी में पहली बार आरटीएम का इस्तेमाल किया और दीप्ति शर्मा को 3.2 करोड़ की बड़ी कीमत पर फिर से अपने साथ जोड़ लिया.

नीलामी में दीप्ति शर्मा मार्की खिलाड़ियों के पहले सेट का हिस्सा थीं. उनके लिए बोली की शुरुआत धीमी रही थी और शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख में उन्हें खरीदने का प्रयास किया था. इसके बाद यूपी वॉरियर्ज ने आरटीम का इस्तेमाल किया और 3.2 करोड़ में उन्हें अपने साथ जोड़ा.

दीप्ति शर्मा 2023 से 2025 तक यूपी वॉरियर्ज के लिए खेल चुकी हैं और टीम की कप्तान रह चुकी हैं. तीन साल में दीप्ति ने टीम के लिए 25 मैचों में 27 विकेट लिए हैं और 507 रन बनाए हैं.

यूपी वॉरियर्ज ने दीप्ति के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स को तीन बार अपनी कप्तानी में फाइनल में पहुंचाने वाली मेग लैनिंग को भी खरीदा है. ऐसे में देखना होगा कि टीम की कप्तानी दीप्ति करती हैं या मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मेग लैनिंग पर भरोसा जताती है.

महिला प्रीमियर लीग 2026 का आयोजन 9 जनवरी से 5 फरवरी तक होगा.

पीएके