![]()
New Delhi, 27 नवंबर . महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए Thursday को दिल्ली में हो रही नीलामी से पहले बीसीसीआई ने सीजन के कार्यक्रम को लेकर अहम ऐलान किया है. महिला प्रीमियर लीग 2026 का आयोजन 9 जनवरी से 5 फरवरी तक होगा.
बीसीसीआई के मुताबिक अगले सीजन के मुकाबले नवी Mumbai और वडोदरा में खेले जाएंगे. नवी Mumbai के डीवाई पाटिल स्टेडियम और वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा.
नवी Mumbai पिछले कुछ सालों में महिला अंतरराष्ट्रीय मैचों और महिला प्रीमियर लीग के लिए बेहद अहम वेन्यू के रूप में उभरा है, लेकिन वडोदरा में होने वाले मैच निश्चित रूप से उस क्षेत्र के लोगों के लिए रोमांच पैदा करेंगे.
महिला प्रीमियर लीग 2026 लीग का चौथा सीजन होगा. लीग की शुरुआत 2023 में हुई थी.
पिछले तीन सीजन में 2 बार Mumbai इंडियंस चैंपियन रही है, जबकि तीनों ही सीजन में दिल्ली कैपिटल्स उप उपविजेता रही है.
2023 में खेले गए पहले सीजन में Mumbai के ब्रेबोर्न स्टेडियम में Mumbai इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स को हराकर विजेता बनी थी. 2024 में New Delhi के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी दिल्ली कैपिटल्स को हराकर विजेता बनी थी. 2024 में Mumbai इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता.
2026 सीजन से पहले नीलामी है. नीलामी के बाद सभी टीमों का स्वरूप पूरी तरह बदला हुआ दिखेगा. दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज को नया कप्तान मिलेगा. लगातार तीन बार फाइनल में पहुंचाने वाली कप्तान मैग लेनिंग को टीम ने रिलीज कर दिया था. वहीं, यूपी वॉरियर्ज ने भी दीप्ति शर्मा को रिलीज कर दिया था. ये भी देखना दिलचस्प होगा कि लगातार तीन साल दिल्ली और यूपी के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाली दोनों खिलाड़ी अगले सीजन में किस टीम की तरफ से खेलती हुई नजर आएंगी.
–
पीएके