मध्य प्रदेश: छात्रों के हंगामे के बाद मंत्री कृष्णा गौर वीआईटी यूनिवर्सिटी का लेंगी जायजा

Bhopal 27 जून . Madhya Pradesh के सीहोर जिले में स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी में हुए छात्रों के हंगामे के बाद Government का रुख सख्त है. इस बीच Chief Minister मोहन यादव ने प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर को विश्वविद्यालय के हालात का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, Tuesday की रात को कई छात्रों को पीलिया से ग्रसित होने की जानकारी सामने आने के बाद स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया, तोड़फोड़ की और आगजनी भी की थी. इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग ने एक समिति का गठन किया है. यह समिति तीन दिन में अपनी जांच रिपोर्ट पेश करेगी.

राज्य के Chief Minister मोहन यादव ने विश्वविद्यालय की घटना को गंभीर माना है. उन्होंने Thursday को वीआईटी यूनिवर्सिटी प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर को परिसर का अविलंब दौरा कर छात्र-छात्राओं व प्रबंधन से संवाद स्थापित करने तथा आवश्यक कदम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

सीएम मोहन यादव ने वीआईटी यूनिवर्सिटी की घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को निजी विश्वविद्यालयों, शिक्षण संस्थानों की उच्च स्तरीय समीक्षा कर छात्र हितों से जुड़ी समस्याओं की पहचान एवं त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए गए.

विChief Minister ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी विद्यार्थियों के भोजन-पानी से संबंधित समस्या को संज्ञान में लेकर त्वरित निराकरण करने के लिए निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का हित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

वीआईटी यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत छात्रों का आरोप है कि उनकी समस्याओं को विश्वविद्यालय प्रबंधन गंभीरता से नहीं लेता. लगातार उन्हें साफ और स्वच्छ पानी नहीं मिल रहा है. अन्य जो समस्याएं हैं उनका भी निराकरण नहीं होता और उसी का नतीजा है कि छात्रों में गुस्सा बढ़ गया. छात्रों ने Tuesday की रात को हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की थी और आगजनी भी की थी. बाद में भारी Police बल को मौके पर तैनात करना पड़ा. अब हालात पूरी तरह सामान्य हैं. वहीं दूसरी ओर कई छात्र अपने घर चले गए.

एसएनपी/एसके