महाराष्ट्र: ‘आईआईटी बॉम्बे’ पर भाजपा नेता राम कदम जवाब- ओछी राजनीति कर रहा है विपक्ष

Mumbai , 27 नवंबर . Maharashtra Government आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलकर आईआईटी Mumbai करने पर विचार कर रही है. इस मुद्दे पर भाजपा नेता और विधायक राम कदम ने कहा कि यह नाम Mumbai के लोगों को स्वीकार है. इस पहल के लिए Chief Minister (देवेंद्र फडणवीस) का स्वागत होना चाहिए.

भाजपा विधायक राम कदम ने से बातचीत में कहा, “Mumbai नाम को यहां के लोगों ने स्वीकारा है. यह नाम मुंबा देवी के नाम से आता है. आईआईटी बॉम्बे का नाम आईआईटी Mumbai रखने की पहल सबसे पहले राम नाईक ने की. यही कारण है कि Chief Minister देवेंद्र फडणवीस की पहल का स्वागत होना चाहिए.

विरोधी दलों को जवाब देते हुए राम कदम ने कहा कि दुर्भाग्य से जनाधार खोने वाले दल (मनसे, शिवसेना-यूबीटी) ओछी राजनीति कर रहे हैं.

Ahmedabad को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिलने पर भाजपा विधायक राम कदम ने कहा, “यह देशवासी के लिए गौरव की बात है. यह Prime Minister Narendra Modi की सोच और उनके कर्मठ कार्यों का परिणाम है. Prime Minister Narendra Modi की लीडरशिप को धीरे-धीरे दुनिया भर के कई देशों ने पहचाना है, जिससे India एक ग्लोबल लीडर बन गया है.”

पूर्व मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई के ‘न्यायपालिका की स्वतंत्रता’ पर बयान के बाद राम कदम ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस को उनके बयानों को सुनना चाहिए. यह एक साफ मैसेज है कि कांग्रेस ने कैसे जनता को भ्रमित किया है और संविधान के बारे में गलत जानकारी फैलाई है.”

राम कदम ने कहा, “अगर फैसला उनके लिए सही आए तो विपक्षी दल न्यायपालिका को अच्छा बताते हैं, लेकिन अगर मन के विरुद्ध फैसला आता है, तो वे इसे Political हस्तक्षेप बताते हैं. ऐसा नहीं होता है. अभी पूर्व मुख्य न्यायाधीश के बयान को देश के पक्ष और विपक्ष के नेताओं को गंभीरता से समझने की आवश्यकता है. कम से कम हम न्यायपालिका की छवि धूमिल न करें.”

बीआर गवई ने से बातचीत में यह बयान दिया कि Government का न्यायपालिका में हस्तक्षेप नहीं होता है.

डीसीएच/