बिहार : सीएम नीतीश ने की निगरानी विभाग के कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

Patna, 27 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की नई Government ने कार्य संभाल लिया है. Government बनने के बाद Chief Minister नीतीश कुमार ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं. नीतीश कुमार जहां विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण करने खुद पहुंच रहे हैं, वहीं अधिकारियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं.

इस बीच, Chief Minister नीतीश कुमार ने Thursday को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग एवं निगरानी विभाग के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. Chief Minister ने बैठक में अधिकारियों को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग एवं निगरानी विभाग के कार्यों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश देते हुए कहा कि Government की जो प्राथमिकताएं हैं, उसके आधार पर कार्यों को तेजी से पूर्ण करें.

उन्होंने कहा, “राज्य में भ्रष्टाचार को समाप्त करने में निगरानी विभाग कारगर, संवेदनशील एवं अपनी गतिशील भूमिका निभा रहा है. हम लोगों का उद्देश्य न्याय के साथ विकास करते हुए जीरो टॉलरेंस की नीति का अनुसरण कर राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है.”

Chief Minister ने सुशासन और पारदर्शिता के साथ Government की योजनाओं को लागू करने के निर्देश दिए, जिससे आम जन को उसका सीधा और त्वरित लाभ मिल सके.

बैठक में Chief Minister के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग एवं निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, Chief Minister के सचिव कुमार रवि सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

उल्लेखनीय है कि Chief Minister ने पहली कैबिनेट की बैठक में ही बंद पड़ी चीनी मिलों के पुनरुद्धार सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी दी. इसके अलावा, Chief Minister हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया भी पहुंचे और वहां के कार्यों को देखा. यहां उन्होंने कई कारखानों का निरीक्षण कर यह साफ संदेश दिया कि Government की प्राथमिकता रोजगार और नौकरी है. चुनाव में एनडीए ने अगले पांच सालों में एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार देने का वादा किया है.

एमएनपी/एसके