![]()
उडुपी, 27 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi 28 नवंबर यानी Friday को कर्नाटक के उडुपी के दौरे पर रहेंगे. उनके दौरे के लिए उडुपी शहर पूरी तरह से तैयार हो रहा है. शहर को भगवा झंडे, बैनरों और मोदी के बड़े कट-आउट्स से सजाया गया है और इस महत्वपूर्ण अवसर को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है.
Prime Minister मोदी के आगमन को लेकर उडुपी के विभिन्न स्थानों पर खास सजावट की गई है, जिनमें चौराहों पर उनके बड़े कट-आउट प्रमुख हैं. शहर भर में बैरिकेड्स लगाए गए हैं और यातायात के नियंत्रण के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत किया गया है.
उडुपी हेलीपैड और श्री कृष्ण मठ के रास्तों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. पीएम मोदी के यात्रा मार्ग पर डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल यूनिट भी तैनात है.
मिली जानकारी के अनुसार, Police विभाग ने शहर में अतिरिक्त पेट्रोलिंग बढ़ा दी है और सुरक्षा व्यवस्था के लिए दूसरे जिलों से Police बल बुलाए गए हैं. यातायात को सुचारू रखने के लिए 20 से ज्यादा पार्किंग स्थान निर्धारित किए गए हैं.
प्रशासन ने Friday सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक शहर के अंदर किसी भी वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी. इसके साथ ही श्री कृष्ण मठ में भक्तों की एंट्री भी पूरी तरह से बंद रहेगी.
उडुपी के Police अधीक्षक हरिराम शंकर ने बताया कि Prime Minister मोदी का रोड शो बन्नंजे से कलसांका तक होगा, जिसमें 3000 से अधिक Policeकर्मी तैनात होंगे. सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य Police के साथ एसपीजी, एनएसजी और एंटी-ड्रोन टीमों के हाथों में होगी. सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) हितेंद्र, आईजी संदीप पाटिल और चंद्र गुप्ता भी उडुपी में मौजूद हैं.
वहीं, Prime Minister मोदी के दौरे से पहले Thursday को सारे रास्ते की तैयारियों की फिर से जांच की जाएगी. पूरे शहर में ट्रैफिक डायवर्जन और सुरक्षा इंतजामों के संबंध में जरूरी जानकारी पहले ही जारी कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि पूरे रास्तों को Police और एसपीजी ने कवर कर लिया है. शहरवासियों को भी कोई परेशानी न हो, इसका भी ध्यान दिया जा रहा है. लोगों से निवेदन है कि घर से निकलने से पहले डायवर्जन चेक कर लें.
–
एसएके/डीकेपी